BJP के नेताओं से मुलाकात करने अचानक दिल्ली पहुंचे एकनाथ शिंदे, CM बनेंगे अजित पवार ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP के नेताओं से मुलाकात करने अचानक दिल्ली पहुंचे एकनाथ शिंदे, CM बनेंगे अजित पवार ?

महाराष्ट्र की सियासत में एकबार फिर से सियासी घमासाम शुरु हो चुका है। एसा हम इसलिए कह रहे

महाराष्ट्र की सियासत में एकबार फिर से सियासी घमासाम शुरु हो चुका है। एसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकी अजित पवार को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि वो सीएम बनाए जा सकते है। इसी मामले को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अचानक दिल्ली दौरे पर निकले है। वो अपने बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे के आवास पर ठहरे हैं।
दिल्ली में पीएम से मिलेंगे शिंदे
 दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को यह बयान दिया था कि अजित पवार जल्द ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके बाद अब एनसीपी के एक बड़े नेता ने भी अजित पवार को मुख्यमंत्री बताया है। एसे में माना जा राह है की शिंदे इस मामले पर बात कर सकते है।
 अजित पवार को सीएम बनाने को लेकर वीडियो शेयर की
इसके साथ ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनीवास का आज जन्मदिन भी है। इस जन्मदिन पर एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने एक वीडियो ट्वीट किया है। जिससे अलग सियासी चर्चा छिड़ गयी है। उन्होंने अजित पवार का एक वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन दिया मैं अजित अनंतराव पवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेता हूं! जल्द ही #अजीतपर्व’ कैप्शन भी दिया गया। चर्चा है कि इससे सियासी गलियारे में एक बार फिर भूचाल देखने को मिलेगा। इन्हीं सभी संकेतों से साफ है कि अजीत पवार को सीएम बनाया जा सकता है।
महाराष्ट्र में हो सकता कैबिनेट विस्तार
दूसरी तरफ शिंदे के दिल्ली दौरे को लेकर  ये भी कहा  जा रहा है कि यह कोई नियोजित दौरा नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री शिंदे निजी काम से दिल्ली गए। हालांकि वह दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। कुछ दिन पहले 18 जुलाई को एकनाथ शिंदे एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे थे। उनके दिल्ली वापस जाने से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या बाकी कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई फैसला होगा?
मानसून सत्र खत्म होने के बाद कैबिनेट कैबिनेट विस्तार
आपको बता दें जब अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हुए थे तब उनके  8 अन्य एनसीपी विधायकों के साथ सत्ता में आने के बाद कहा गया था कि दूसरा कैबिनेट विस्तार जल्द ही किया जाएगा। इसलिए  मानसून सत्र खत्म होने के बाद कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं अगर अजीत पवार सीएम बनते है तो उनका सीएम बनने का सपना पूरा हो जाएगा । उनके सीएम बनाने के पीछे बीजेपी ने 2024 के चुनाव का समीकरण बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।