उत्तर भारत में आजकल आए दिन भूकंप आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कई बार धरती कांपी है। आज फिर राजधानी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस हुए। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी प्रकार के जानी नुकसान की कोई सुचना नहीं है।
सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे लोग
Earthquake of Magnitude:5.8, Occurred on 24-01-2023, 14:28:31 IST, Lat: 29.41 & Long: 81.68, Depth: 10 Km ,Location: Nepal for more information Download the BhooKamp App https://t.co/gSZOFnURgY@ndmaindia @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @OfficeOfDrJS @PMOIndia pic.twitter.com/y1Ak7VbvFB
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 24, 2023
मिली जानकरी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के 10 किमी अंदर था । ये भूकंप दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर आया। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो ऑफिस में काम करने वाले लोग डर गए। इस दौरान कई लोग ऑफिस से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचे।
बता दें कि दिल्ली-NCR समेत पुरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले 5 जनवरी को भी दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।
कैसे आता है भूकंप ?
धरती के भीतर कई प्रकार की प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। धरती की ऊपरी सतह में मौजूद टैकटोनिक प्लेट्स जब आपस में टकराती हैं तो ये प्लेट्स टूट जाती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप आना कहते हैं। कई बार ये झटके काफी कम तीव्रता के होते हैं, इसलिए ये महसूस भी नहीं होते। जबकि कई बार इतनी ज्यादा तीव्रता के होते हैं कि धरती फट तक जाती है और नुकसान होता है।