दिल्लीवासियों को दिवाली गिफ्ट : 18 किमी पिंक लाइन मेट्रो की शुरुआत जल्द, DMRC ने दी मंजूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्लीवासियों को दिवाली गिफ्ट : 18 किमी पिंक लाइन मेट्रो की शुरुआत जल्द, DMRC ने दी मंजूरी

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ा दिवाली गिफ्ट लेकर आ रही है। पिंक लाइन में 17.8 किमी शिव विहार-त्रिलोकपुरी मेट्रो दिवाली के पहले शुरू होने वाली है। इसके लिए मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर ने सुरक्षा संबंधित सभी सहमति प्रदान कर दी हैं। बताया जाता है कि अगले महीने नवंबर के शुरुआत में ही इस लाइन के मेट्रो को शुरुआत होने की संभावना है।

मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर एस के पाठक ने शिव विहार- त्रिलोकपुरी सेक्शन के पिंक लाइन मेट्रो को 20 अक्टूबर 2018 को सहमति प्रदान कर दी थी। हालांकि मंजूरी मिलने के बाद भी इसमें कई सारी औपचारिकताएं बाकी है। इन औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद ही इस मेट्रो को शुरू किया जाएगा। इस लाइन में तीन इंटरचेंज स्टेशन होंगे-आनंद विहार ब्लू लाइन (द्वारका वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर), कड़कड़डूमा ब्लू लाइन और रेड लाइन (दिलशाद गार्डन-रिठाला) मेट्रो की शुरुआत होगी। इसके साथ दिल्ली मेट्रो में पहली बार रेड लाइन नेटवर्क की शुरुआत होगी

इस 17.86 किमी मेट्रो लाइन में 15 स्टेशन हैं- त्रिलोकपुरी संजय लेक, ईस्ट विनोद नागर, मयूर विहार 2, मंडावली, वेस्ट विनोद नगर, आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बर्बरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव एंड शिव विहार। इसके शुरुआत के साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल नेटवर्क 314 किलोमीटर हो जाएगी। इंटरचेंज स्टेशन से लोगों को रेड लाइन मेट्रो लेने के लिए सुविधाएं मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।