पहले की सरकारों ने किया दिल्ली देहात के साथ सौतेला व्यवहार : केजरीवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले की सरकारों ने किया दिल्ली देहात के साथ सौतेला व्यवहार : केजरीवाल

पहले की सरकारें व मुख्यमंत्री की नजर में दिल्ली देहात के साथ सौतेला व्यवहार होता था और विकास

नई दिल्ली : पहले की सरकारें व मुख्यमंत्री की नजर में दिल्ली देहात के साथ सौतेला व्यवहार होता था और विकास के काम नहीं होते थे। पिछले पांच साल में जब से आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनी, दिल्ली देहात भी मुख्यधारा से जुड़कर विकास की पटरी पर दौड़ने लगा। 
पिछले वर्षों में स्कूल, पानी, बिजली और अस्पताल सब ठीक हो गए। सोमवार को नजफगढ़ स्थित राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल में 270 बेड की नई बिल्डिंग के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीएम केजरीवाल ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हम अस्पताल का एक बेड 25 लाख में बनवा रहे हैं। केन्द्र व अन्य सरकारें अस्पताल का एक बेड एक करोड़ में बनवाती हैं। 
इस तरह जो 75 लाख रुपए बचते हैं, उससे हम लोगों को बिजली, पानी, बस में महिलाओं की यात्रा मुफ्त कर देते हैं। सीएम ने कहा कि जहां यह अस्पताल बनेगा वहां से महज 4 किलोमीटर दूर ही हरियाणा है। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में विकास आखिरी छोर तक पहुंचा है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन तथा परिवहन मंत्री व नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत भी मौजूद थे। 
राव तुलाराम की जयंती पर लोगों को बहुत बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राव तुलाराम जी हमारे देश के बहुत बड़े योद्धा और महापुरुष थे। उन्होंने 1857 की लड़ाई मे अंग्रेजों से लोहा लिया। इस इलाके के लिए भी उन्होंने खूब काम किया। उन्हीं की याद में यह अस्पताल बना हुआ है। सीएम ने कहा कि यह अस्पताल अगले 14 महीने में बनकर शुरू हो जाएगा।
गांवों की समस्याओं की लिस्ट तैयार 
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हर गांव मे सीवर, पानी, बिजली, ट्रांसपोर्ट आदि की समस्याएं होती हैं। इसीलिए मैं हर किसान से मिलता हूं। हमारे विधायक हर गांव के लोगों को लेकर आते हैं। हमने हर गांव की समस्याओं की एक लिस्ट बना रखी है। हमारी सरकार ने किसानों के लिए योजना बनाकर 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया था। घोषणा के चार महीने के अंदर ही किसानों के खाते मे पैसे भेज दिए थे। किसी किसान को दो-तीन वर्ष तक मुआवजा मिलने का इंतजार करने कि जरूरत नहीं पड़ी।
टैंकर माफिया का खात्मा हमारा मकसद
सीएम ने कहा कि हमारा पहला मकसद टैंकर माफियाओं को खत्म करना था। दूसरा मकसद हर घर में टोंटी से 24 घंटे पानी पहुंचाना है। जब मैं मुख्यमंत्री बना उस दौरान दिल्ली मे 58 प्रतिशत लोगों के घरों मे टोंटी से पानी जाता था। बाकी दिल्ली मे टैंकरों से पानी जाता था। हमारी सरकार ने इतनी पाइप लाइन बिछा दी कि अब 93 प्रतिशत लोगों के घरों मे टोंटी से पानी पहुंच रहा है। सिर्फ सात प्रतिशत दिल्ली में अभी तक टैंकरों से पानी पहुंच रहा है। इन सात प्रतिशत घरों मे भी अगले एक साल में पाइप लाइन बिछाकर टोंटी से पानी पहुंचा दिया जाएगा।
हम 270 बैड का अस्पताल 65 करोड़ में बना रहे हैं…
सीएम ने कहा कि इसी इलाके मे केन्द्र सरकार ने तीन साल पहले 100 बेड का एक अस्पताल बनाना शुरू किया लेकिन अभी तक अस्पताल नहीं बना। यह 100 बेड का अस्पताल 100 करोड़ मे बन रहा है। लेकिन हम 270 बेड का अस्पताल 65 करोड़ में बना रहे हैं। वो एक बेड एक करोड़ रुपए मे बना रहे हैं। हम बेड लगभग 25 लाख में बना रहे हैं। यह अस्पताल हम केन्द्र सरकार के अस्पताल से अच्छा बनाएंगे। पूरा अस्पताल एयर कंडीशर होगा और सुविधाओं के मामले में दिल्ली के बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों से कम नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।