डूटा चुनाव : पांचवीं बार डीटीएफ की जीत, राजीव रे बने अध्यक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डूटा चुनाव : पांचवीं बार डीटीएफ की जीत, राजीव रे बने अध्यक्ष

डूटा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए जिसमें डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) के उम्मीदवार राजीव रे एक बार

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) चुनाव के नतीजे उम्मीद के मुताबिक ही कांटे के टक्कर के रहे। भले ही डूटा में लगातार पांचवीं बार वाम शिक्षक संगठन का उम्मीदवार निर्वाचित हुआ हो लेकिन दक्षिण पंथी समर्थक शिक्षक संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) के प्रत्याशी एके भागी ने कड़ा मुकाबला करते हुए वोट के अंतर को पाटा है। 
शुक्रवार तड़के डूटा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए जिसमें डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) के उम्मीदवार राजीव रे एक बार फिर डूटा अध्यक्ष चुने गए। मतगणना में रे ने भागी को 269 वोट से हराया। दयाल सिंह कॉलेज के शिक्षक भागी तो 3481 वोट मिले, जबकि राजीव रे को 3750 मत प्राप्त हुए। डूटा चुनाव में कुल वोट 7748 पड़े जिनमें 518 वोट रद्द हो गए। ज्ञात हो कि पिछले चुनाव में भी राजीव रे ने एनडीटीएफ के उम्मीदवार को हराया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।