Dussehra Festival : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में ट्रैफिक डाइवर्जन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dussehra festival : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में ट्रैफिक डाइवर्जन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

देश में आज दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है। दशहरे की धूम काफी ज्यादा देखने को मिल

देश में आज दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है। दशहरे की धूम काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। आज शाम को जगह- जगह रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी वजह से मेलों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। लोगों में एक अलग ही तरह का उल्लास दिख रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए, दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई जगहों पर ट्रैफिक का डायवर्जन हो सकता है, सभी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 
कई रोडों पर लग सकता है भारी जाम 
आपको बता दे कि आज दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने शाम 6 बजे से 7 बजकर 20  तक अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग, कौटिल्य, एसपी मार्ग, धौला कुआं फ्लाईओवर और गुड़गांव रोड  पर भारी जाम मिल सकता है। ऐसे में इन रास्तों पर जाने से बचें क्योंकि अगर जाम में फंस गए तो निकलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।  इस दिन भारी तादात में लोग अपने घरों से निकलते है, मेला देखने भी जरूर जाते है।  इसी वजह से सड़क पर भारी जाम देखने को मिल सकता है।   
DCP ट्रैफिक गणेश शाह ने बताया
बता दे कि नोएडा में मुख्य रूप से तीन स्थानों पर रावण दहन किया जाने वाला है। नोएडा  स्टेडियम, सेक्टर 62 और सेक्टर 46 में रावण दहन की तैयारियां काफी जोरों- शोरों से की गई है। इसके साथ ही वहां पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। DCP ट्रैफिक गणेश शाह ने बताया कि लोगों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाएगा।  इसलिए कई सड़कों पर ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा। और सीसीटीवी के जरिए सभी लोगों पर नजर राखी जाएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।