नयी दिल्ली : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब देने के दौरान कांग्रेस सदस्यों के हंगामे पर ‘आक्रोश प्रकट करते हुए’ भाजपा के सदस्यों ने आज वीरप्पा मोइली के भाषण के दौरान नारेबाजी की । प्रधानमंत्री मोदी जब सदन में बोल में रहे थे तब उस दौरान कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते रहे और उनका भाषण समाप्त होने के साथ ही सदन से वाकआउट कर गए। इसके बाद वर्ष 2018..19 के केंद्रीय बजट पर चर्चा भाग लेने के लिए जब कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली खड़े हुए तो भाजपा सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और ‘माफी मांगो’, ‘कांग्रेस शर्म करो’ और ‘सोनिया गांधी हाय हाय’ के नारे लगाए। इस दौरान सदन में सोनिया गांधी और वित्त मंत्री अरूण जेटली मौजूद थे।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने जो किया वो शर्मनाक है। हमने मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए उनके भाषण के दौरान कभी ऐसा नहीं किया। आज भाजपा के सदस्य आक्रोश में हैं और वे अपने आक्रोश का प्रदर्शन करेंगे। मोइली ने कहा कि सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है, लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार यह नहीं चाहती। इसके बाद हंगामे के बीच उन्होंने अपना भाषण जारी रखा।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।