लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में कुछ बूथों पर सिर्फ महिला कर्मी होंगी  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में कुछ बूथों पर सिर्फ महिला कर्मी होंगी 

नयी दिल्ली : महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिये दिल्ली में पहली बार निर्वाचन आयोग ने लोकसभा

नयी दिल्ली : महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिये दिल्ली में पहली बार निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों के दौरान कई बूथों पर सिर्फ महिला कर्मियों को रखने की योजना बनायी है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इस उद्देश्य के लिये आयोग राष्ट्रीय राजधानी में इलाकों की पहचान कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मतदान केंद्रों का संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी। इस कदम का उद्देश्य उनकी क्षमताओं का प्रदर्शन है और महिला सशक्तिकरण की भावना पैदा करना है।’’

आम चुनाव सात चरणों में संपन्न होगा, जो 11 अप्रैल को शुरू होकर 19 मई को संपन्न होगा। दिल्ली में चुनाव 12 मई को होंगे। दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं और 70 विधानसभा क्षेत्र हैं। सिंह ने बताया कि 2,696 जगहों पर कुल 13,816 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे। हर निर्वाचन क्षेत्र में एक मॉडल मतदान केंद्र होगा। सिंह ने पत्रकारों को बताया, ‘‘दिल्ली में इस तरह की यह पहली पहल होगी, जब बूथों पर सिर्फ महिला कर्मी होंगी।’’ दिल्ली के अलावा पिछले साल कर्नाटक में अन्य चुनावों में ‘गुलाबी मतदान केंद्र’ स्थापित करने की पहल की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।