दिल्ली में Omicron के बढ़ते खतरे के चलते क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी, DDMA ने जारी किए नए निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में Omicron के बढ़ते खतरे के चलते क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी, DDMA ने जारी किए नए निर्देश

पिछले साल की तरह इस बार भी क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में कोरोना वायरस ने खलल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमिक्रोन ने अपने पैर तेजी से पसारने शुरु कर दिए है। जो कि सरकार के लिए काफी चिंता का विषय है। ऐसे में दिल्ली की स्थिति को भांपते हुए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। 
क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर लगी पाबंदी  
पिछले साल की तरह इस बार भी क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में कोरोना वायरस ने खलल डालना शुरू कर दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते राज्य सरकारें पहले से ही तैयारी में जुटी गई है। दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट का असर दिखना शुरू हो गया है जिसके बाद अब राजधानी में क्रिसमस और नए साल पर जश्न नहीं होंगे। इसको लेकर डीडीएमए ने बुधवार को आदेश जारी किया है। 
डीडीएमए ने अपने निर्दश में कहा-  
डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस, नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा न हो। साथ ही जिलाधिकारियों को दिल्ली के उन इलाकों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है। इसके अलावा ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि दुकानों/कार्यस्थलों पर नो मास्क/नो एंट्री का सख्ती से पालन हो। 
पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा  
दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है। कुछ समय पहले ही दिल्‍ली में रोजाना 50 से कम कोरोना केस दर्ज हो रहे थे, वहीं अब संख्‍या बढ़कर 100 के पार पहुंच गई है। मंगलवार को दिल्‍ली में 102 नए मामले दर्ज हुए थे। इस दौरान कोरोना संक्रमण दर 0.2 फीसदी रही। वहीं, मंगलवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,102 पहुंच गया है। 
उधर, दूसरी तरफ देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार तक देश में ओमीक्रॉन के कुल केस 200 तक थे, जो बुधवार सुबह तक बढ़कर 213 हो गए। देश में लगातार बढ़ते मामले चिंता का विषय है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी उपडेट के अनुसार, ओमीक्रॉन के 57 मामलों के साथ दिल्ली इस लिस्ट में टॉप है। वहीं महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। 
नई लिस्ट के मुताबिक, दिल्ली के 57 ओमिक्रॉन मरीजों में से 17 अब ठीक हो चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 54 मामलों में से 28 लोग अब स्वस्थ हो गए हैं। इन दोनों के बाद तेलंगाना सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन केसों के मामले में तीसरे नंबर पर है। यहां 24 ओमिक्रॉन संक्रमित हैं, जिनमें से किसी को भी अभी छुट्टी नहीं मिली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।