भारी बारिश होने की कारण दिल्ली के कई हिस्सों में जल भराव, ट्रैफिक जाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारी बारिश होने की कारण दिल्ली के कई हिस्सों में जल भराव, ट्रैफिक जाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह कई हिस्सों में भारी बारिश होने की वजह से शहर में जल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह कई हिस्सों में भारी बारिश होने की वजह से शहर में जल भराव और प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई।

कल रात और आज सुबह भी बारिश होने की वजह से कार्यालय जाने वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। उत्तर रेलवे के अनुसार करीब 15 ट्रेनें दो या तीन घंटे के विलंब से चल रही थीं। इसमें हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, मालदा-दिल्ली जंक्शन फरक्का एक्सप्रेस और मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस शामिल है। वहीं पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस छह घंटे के विलंब से चल रही थी।

भारी बारिश के बाद दिल्ली की आबोहवा हुई साफ 

बारिश से दिल्ली की सड़कें बेहद प्रभावित हुई क्योंकि कई स्थानों पर जलभराव की वजह से यातायात का परिचालन प्रभावित हो रहा था। दिल्ली यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि यातायात निगमबोध घाट से हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। वहीं दक्षिणी दिल्ली में एसएस मार्ग से भाटी माइन्स की ओर जाने वाली सड़क पर भी यातायात प्रभावित रहा।

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में 14.8 मिमी, पालम वेधशाला में 22.8 मिमी, लोधी वेधशाला में 15 मिमी और आया नगर में 26.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।’’

सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक ने दिनभर बारिश होने का पूर्वानुमान भी लगाया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शहर में कुल वायु गुणवत्ता 133 दर्ज किया गया, जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में है। मौसम अधिकारी ने पूरे दिन बारिश की अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।