छठ के चलते गाजियाबाद में दो दिनों के लिए बदलेंगे जाएंगे रूट, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छठ के चलते गाजियाबाद में दो दिनों के लिए बदलेंगे जाएंगे रूट, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

देशभर में छठ पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल

देशभर में छठ पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। गाजियाबाद में छठ पूजा की वजह से श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके साथ चार मार्गों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।  
चार मार्गों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था 
बता दे कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए जिले में छोटे और बड़े वाहन दो दिन तक डायवर्ट रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में शुक्रवार को डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके तहत 30 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से लेकर 31अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन प्लान जारी रहेगा। वहीं हिंडन को फोकस करते हुए चार मार्गों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
हल्के वाहनों का डायवर्जन किया गया 
एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा का कहना है कि छठ पर्व पर जिले में कई स्थानों पर पूजा-अर्चना की जाएगी। इनमें मुख्य रूप से अर्थला हिंडन बैराज, खोड़ा, वैशाली सैक्टर 3-4 की पुलिया, छिजारसी में छठ घाट तथा मुरादनगर गंगनहर पर श्रद्धालुओं के द्वारा सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भारी और हल्के वाहनों का डायवर्जन किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।