DU छात्रा ने प्रोफेसर के अश्लील व्यवहार पर जड़ा थप्पड़, VIDEO वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DU छात्रा ने प्रोफेसर के अश्लील व्यवहार पर जड़ा थप्पड़, VIDEO वायरल

NULL

दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज की छात्रा द्वारा कॉलेज के एक प्रोफेसर को थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया। मंगलवार को पीड़ित छात्रा ने चिट्ठी लिखकर यूनिवर्सिटी के वाइसचांसलर से इसकी शिकायत की है। छेड़छाड़ की इस घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो गया है। वीडियो में भारती कॉलेज के राजनीति विज्ञान के एक शिक्षक को छात्रा थप्पड़ मार रही है व गलत बातचीत का आरोप लगा रही है। थप्पड़ मारने वाली छात्रा ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि यह मामला अगस्त-सितंबर का है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है। इससे छात्राओं में भी आक्रोश है। मंगलवार को पीड़ित छात्रा ने इस बाबत वाइसचांसलर को एक पत्र भी लिखा, जिसे डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डिपार्टमेंट में जमा किया।

छात्रा ने बताया कि शिक्षक छात्राओं को काफी पहले से परेशान कर रहे थे। पहले एक जूनियर छात्रा ने भी इस बाबत मुझे बताया था।फिर वह मुझे दूसरी लड़की समझकर बातचीत करने लगे और बार-बार कॉलेज से बाहर मिलने के लिए दबाव डाल रहे थे। फोन पर भी अश्लील बातचीत कर रहे थे। आखिरकार मैं कुछ और लड़कियों के साथ उनसे मिलने एक क्लास में गई और वहां गुस्से में मैने उनको थप्पड़ मारा। मुझे न केवल मेरे साथ हुई घटना पर गुस्सा था, बल्कि बाकी छात्राओं की शिकायत का भी ध्यान था।पहले तो उन्होंने इस तरह की किसी बात से इन्कार किया, लेकिन जब मैंने बताया कि आप मुझे भी फोन कर रहे थे और उनको मैसेज दिखाया तो वह रोने लगे और हाथ जोड़कर कहने लगे कि मुझे माफ कर दो। मेरे बीवी-बच्चे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि उनकी यह बात भी झूठी है।

वीडियो में यही सारे दृश्य कैद हैं। छात्रा से यह पूछे जाने पर कि आप अब क्यों शिकायत कर रही हैं, उसने कहा कि जब मैंने उनको थप्पड़ मारा तब थोड़ी देर बाद वह रोने गिड़गिड़ाने लगे इसलिए हमने आगे कोई शिकायत नहीं की थी। लेकिन दिसंबर में हुई परीक्षा में उन्होंने मुङो अनफेयर चीटिंग के मामले में पकड़ लिया, जबकि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया था और कॉलेज ने मुझे तीन साल के लिए निष्कासित कर दिया। छात्रा का कहना है कि इसके बाद ही उसने सामने आ कर आरोपी प्रोफेसर की शिकायत दर्ज की। भारती कॉलेज मे थर्ड इयर की छात्रा ने प्रोफेसर पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रॉफेसर के डर के कारण कई छात्राएं खामोश हैं। हालांकि छात्रा के आरोप लगाने और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में छात्र और छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।