डीयू ने जारी की चौथी कट ऑफ, इन कॉलेजों में उम्मीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डीयू ने जारी की चौथी कट ऑफ, इन कॉलेजों में उम्मीद

डीयू ने शनिवार शाम को अपनी चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। चौथे कट ऑफ के

नई दिल्ली : डीयू ने शनिवार शाम को अपनी चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। चौथे कट ऑफ के तहत 15 जुलाई से 17 जुलाई के दौरान दाखिले होंगे। डीयू कैंपस के बाहर के कॉलेजों में बीए प्रोग्राम, हिंदी ऑनर्स और साइंस के पाठ्यक्रमों में छात्र चौथे कटऑफ के तहत दाखिला ले सकते हैं। बीकॉम, बीए में कट ऑफ में मामूली .25 से एक फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। डीयू द्वारा जारी कट ऑफ के अनुसार लगभग 22 कॉलेजों में बी कॉम ऑनर्स, दस में बी कॉम और छह कॉलेजों में अंग्रेजी ऑनर्स में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए जगह खाली है। 
वहीं नॉर्थ और साउथ के कई ऐसे कॉलेज हैं जहां तीसरी कट ऑफ में दाखिला बंद कर दिया गया था अब चौथी कट ऑफ के लिए दाखिले ओपन हुई हैं। इनमें एआरएसडी, अरबिंदो कॉलेज व रामजस सहित अन्य कॉलेज शामिल हैं। वहीं लेडी श्रीराम कॉलेज को वुमेन में सबसे ज्यादा बीए प्रोग्राम इतिहास व राजनीतिक विज्ञान कॉबिनेशन में 97.75 फीसदी कटऑफ गई है।
जिन कॉलेजों में स्थान खाली हैं उनमें मुख्यत: नॉर्थ कैंपस के किरोड़ीमल कॉलेज में बीए ऑनर्स राजनीतिक विज्ञान में सामान्य के लिए 97.25, ओबीसी 94.25 व एसटी 91 फीसदी कटऑफ गई है। रामजस कॉलेज में बीए ऑनर्स राजनीतिक विज्ञान में सामान्य के लिए 97.25, ओबीसी 94.50, एससी 90.75 व एसटी 88.50 फीसदी जबकि यहां बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 95.50, ओबीसी 92.50 एससी 89.75 व एसटी 88.50 फीसदी कट ऑफ गई है। हिंदू कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान के लिए सिर्फ एसटी 92.50 कट ऑफ गई है। शहीद भगत सिंह (सांध्य) बी कॉम ऑनर्स जनरल के लिए बंद यहां सिर्फ एसटी के लिए 69 फीसदी, बी कॉम जनरल 90.50, एससी 74.50 और एसटी के लिए 70 फीसदी। 
वहीं सत्यवती कॉलेज में बीए प्रोग्राम में जनरल के लिए 85.50/85.75 जबकि आरक्षण वर्ग में दाखिला बंद हो चुका है। बी कॉम ऑनर्स जनरल के लिए 93.50/93.75, ओबीसी 86.50/86.88 और एससी में 78.25 फीसदी गई है। बी ऑनर्स राजनीतिक विज्ञान में एसटी के लिए 68 फीसदी कट ऑफ गई है। गार्गी कॉलेज में अंग्रेजी और साइकोलोजी में ओबीसी के लिए 93 एससी 91.5 एसटी 90.5 फीसदी, राजनीतिक विज्ञान व ईएसबी कॉम्बिनेशन ओबीसी में 93 कट ऑफ गई है। पूर्वी दिल्ली स्थित श्याम लाल कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स के लिए जनरल वर्ग के लिए अभी भी जगह खाली हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।