DU Admission 2021 : 70 हजार सीटों में से 40 हजार सीटों पर स्वीकृत हुए एडमिशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DU Admission 2021 : 70 हजार सीटों में से 40 हजार सीटों पर स्वीकृत हुए एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी की 70 हजार सीटों में से अभी तक करीब 40 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन

DU Admission 2021 : दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दूसरे चरण के एडमिशन जारी हैं। 11 अक्टूबर से शुरू हुआ एडमिशन प्रोसेस 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। अब तक दिल्ली यूनिवर्सिटी की 70 हजार सीटों में से अभी तक करीब 40 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन एक्सेप्ट हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर एडमिशन पहली कटऑफ के आधार पर मंजूर किए गए हैं। वहीं करीब 2500 एडमिशन दूसरी कटऑफ के बाद मंजूर किए गए हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के मुताबिक अभी तक पहली और दूसरी कट ऑफ को मिलाकर करीब 40 हजार छात्र उम्मीदवार एडमिशन पा चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन कमेटी  के मुताबिक पहली कट ऑफ में 37 हजार से अधिक छात्रों को एडमिशन मिला है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के मुताबिक पहली कट ऑफ के आधार पर सीबीएसई बोर्ड के 31,172 छात्रों, केरल बोर्ड के 2365 छात्रों, हरियाणा बोर्ड के 1540 छात्रों, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन के 1429 छात्रों, राजस्थान बोर्ड से 1301 छात्रों को यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला है। 
पहली कट ऑफ के बाद 60,904 उम्मीदवारों ने विभिन्न कॉलेजों में एप्लीकेशन किया है। वहीं दूसरी कट ऑफ के बाद एक ही दिन में विभिन्न कोर्सेज में 29 हजार से अधिक छात्रों ने एप्लीकेशन किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में सोमवार 11 अक्टूबर से दूसरे चरण के एडमिशन शुरू हो गए हैं। दूसरी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर शुरू की गई दिल्ली यूनिवर्सिटी की यह एडमिशन प्रक्रिया 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी। दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन कोर्सेस की लगभग 70 हजार सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू की गई है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले हेतु पहली कट ऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर को आई थी, जिससे संबंधित दाखिले पूरे कर लिए गए हैं। 9 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी  ने दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी की है। पहली कट ऑफ लिस्ट में जहां विभिन्न कॉलेजों के कई कोर्सेज के लिए 100 फीसदी कट ऑफ लिस्ट जारी की गई थी। वहीं दूसरी कटऑफ लिस्ट में औसतन 0.25 फीसदी से लेकर 3 फीसदी तक गिरावट की गई है। 
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों ने दूसरी कट ऑफ लिस्ट में भी 100 फीसदी से लेकर 99.75 फीसदी तक की कटऑफ जारी की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी कटऑफ 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्पेशल कटऑफ 25 अक्टूबर को आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।