ड्रोन से एंटी लार्वा का अब दिल्ली में होगा छिड़काव, डेंगू, मलेरिया रोगियों के लिए 5% बेड रिजर्व किए गए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्रोन से एंटी लार्वा का अब दिल्ली में होगा छिड़काव, डेंगू, मलेरिया रोगियों के लिए 5% बेड रिजर्व किए गए

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बैठक के दौरान चिकित्सकों को कोविड के तर्ज पर डेंगू के

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बैठक के दौरान चिकित्सकों को कोविड के तर्ज पर डेंगू के लिए 5 प्रतिशत बेड रिजर्व रखने को कहा है। इसके अलावा, प्रतिदिन कोविड की तरह डेंगू केस के बारे में भी रिपोर्ट देने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात के बाद इस बार डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के अधिक संख्या में मरीज अस्पतालों में आ रहे हैं। इसको देखते हुए दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अस्पतालों का निरीक्षण और बैठकों का दौर लगातार जारी है। 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की बैठक 
साप्ताहिक या 15 दिन पर नहीं, बल्कि प्रतिदिन डेंगू केस के बारे में रिपोर्ट सूचित किया जाए।इसके अलावा, डेंगू की जांच प्रक्रिया में भी तेजी लाते हुए कम समय में रिपोर्ट मरीजों को सौंपा जाए। तत्परता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोगों को राजधानी में रोकने के लिए हर संभव पहल करें। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एनडीएमसी, एमसीडी, दिल्ली कैंट, दिल्ली सरकार और एम्स के नोडल अफसरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने अफसरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राजधानी के अस्पतालों में कोविड के तर्ज पर 5  प्रतिशत बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व किया जाए। 
1691047437 unnamed (9)
दिल्ली के प्रत्येक इलाकों में ड्रोन से एंटी लार्वा का छिड़काव होगा
इस मसले पर एमसीडी की बैठक के बाद मेयर ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के प्रत्येक इलाकों में ड्रोन से एंटी लार्वा का छिड़काव होगा। ड्रोन से एंटी लारवा का छिड़काव के लिए सफल टेस्ट किया जा चुका है। बहुत जल्द इस आधुनिक तकनीक के माध्यम से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों को डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के मच्छरों से मुक्त बनाया जाएगा । दिल्ली में बढ़ते डेंगू केस को देखते हुए एमसीडी ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। 
मेयर शैली ओबरॉय ने एमसीडी अफसरों के साथ एक बड़ी बैठक की
इस बीच दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने एमसीडी अफसरों के साथ एक बड़ी बैठक की.इस बैठक में बताया गया 5 प्रतिशत बेड रिजर्व रखने को कहा है। इसके अलावा, प्रतिदिन कोविड की तरह डेंगू केस के बारे में भी रिपोर्ट देने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।