डीपीसीसी ने आईटीओ पर प्रदूषण से निपटने के लिए नगर निगम एवं पुलिस को और कदम उठाने के निर्देश दिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डीपीसीसी ने आईटीओ पर प्रदूषण से निपटने के लिए नगर निगम एवं पुलिस को और कदम उठाने के निर्देश दिए

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस को शहर के सबसे व्यस्त चौराहे आईटीओ पर प्रदूषण से निपटने के लिए और कदम उठाने के निर्देश दिए। 
डीपीसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक आईटीओ पर कई सरकारी कार्यालय और लोक महत्व के संस्थान हैं और व्यस्त समय में यहां यातायात का भारी दबाव रहता है जिससे सड़क पर बहुत अधिक धूल उड़ती है। 
बयान में कहा गया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई है और इससे निपटने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा वृहद कदम उठाने की जरूरत है। 
डीपीसीसी ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम और लोकनिर्माण विभाग को आईटीओ से उच्चतम न्यायालय एवं सराय काले खां की ओर जाने वाली सड़कों पर अधिकतम संख्या में सड़क सफाई वाली और पानी का छिड़काव करने वाली मशीनों की तैनाती के आदेश दिए। 
डीपीसीसी ने गलियों की सफाई और कूड़े को एकत्र करने के लिए अधिक संख्या में कर्मचारियों की तैनाती करने का भी निर्देश दिया। 
यातायात पुलिस को भी इस इलाके में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए कहा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।