होटलों में कुत्ता-बिल्ली और मरे हुए जानवर का मीट मिलने से मचा हड़कंप ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होटलों में कुत्ता-बिल्ली और मरे हुए जानवर का मीट मिलने से मचा हड़कंप !

NULL

यदि कोई आपको कहे कि चिकन और मटन के नाम पर आपको मरे हुए कुत्ते और बिल्लियां परोसी जा रही हैं तो आपके पसीने छूट जाएंगे। जी हाँ , एक ऐसा ही मामला कोलकाता से आया है जहां इन दिनों मटन और चिकन के नाम पर कुत्ते और बिल्ली के मांस परोसे जाना का भंडाफोड़ हुआ है। खुलासा होने के बाद कोलकाता शहर में मांस की बिक्री घट गई है। शहर के राजा बाजार में एक बर्फ की फैक्ट्री में छोपेमारी के दौरान करीब 20 टन मांस मिला। ये मांस मरे हुए जानवरों का था।

cheekan meat

आपको बता दे कि जिस ” कढ़ाई चिकन ” को आप शौक से उंगलियां चाट-चाट कर खा रहे हैं वो ” कढ़ाई कुत्ता ” भी हो सकता है।

meat eat

खबरों के अनुसार , राजाबाजार में एक कोल्ड स्टोरेज फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान करीब 20 टन मरे हुए जानवरों का मांस मिला। पुलिस ने आगे चलकर इसकी जांच की तो ये बात सामने आई कि मरे हुए जानवरों का मांस कैमिकल के जरिए प्रोसेस करके होटल और रेस्टोरेंट में बेचा जाता था। इसमें कुत्ते और बिल्ली का मीट होने की बातें भी कही जा रही हैं।

dog cat meat

वही ,इस खबर के फैलने के बाद आम कोलकाता निवासियों ने मीट खरीदना बिल्कुल बंद कर दिया है। बता दें कि कोलकाता में 80% लोग नॉन वेजिटेरियन हैं। स्थानीय दुकानदारों से बातचीत कर पता चलता है कि वहां मीट के बिजनेस में 50 से 60 फीसदी की गिरावट आ गई है। लोगों में एक चिंता सी बैठ गई है कि जो मीट वो खा रहे हैं वो फ्रैश है भी या नहीं।

dogs cat meat.jpg

कोलकाता अपने स्ट्रीट फूड के लिए बेहद मशहूर है, आम बाजारों में आपको चिकन तंदूरी, मटन रोल, बिरयानी और चिकन मोमोस मिलते हैं लेकिन इस खबर के फैलने के बाद लोग इन दुकानों की तरफ देख भी नहीं रहे हैं।

Check

आपको बता दे कि इसी सिलसिले में पुलिस ने राज्य के कई शहरों में छापेमारी की है। जब्त मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

meat arrest

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।