डोबरा-चांठी पुल का निर्माण कार्य तेजी से हो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोबरा-चांठी पुल का निर्माण कार्य तेजी से हो

जिलाधिकारी ने टिहरी बांध की झील के ऊपर निर्माणाधीन बहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुल का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्याें

नई टिहरी : जिलाधिकारी सोनिका ने टिहरी बांध की झील के ऊपर निर्माणाधीन बहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुल का स्थलीय निरीक्षण कर लोनिवि सेे प्रोजेक्टर मैनेजर केएस असवाल एवं पी एण्ड आर कम्पनी के प्रोजक्टर डायरेक्टर से निर्माण कार्याें को गति दिये जाने के लिये विस्तृत चर्चा करने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यूसियन इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन साउथ कोरिया के सलाहकारों से पुल का स्थलीय निरीक्षण करवाते हुए पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवधि निर्धारित कर निरीक्षण रिपोर्ट 16 सितम्बर तक जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाये, हांलाकि जिलाधिकारी द्वारा पुल निर्माण कार्य 20 जनवरी 2019 तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये, किन्तु प्रोजेक्टर मेनेजर केएस असवाल द्वारा अवगत कराया गया कि पुल के सस्पेण्डर का सॉकेट ज्वाईन्ट स्लीप होने के कारण चीफ इन्जीनियर जीएस पांगती द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिये गये हैं।

जिस वजह से पुल निर्माण कार्य रोका गया है। श्री असवाल ने बताया कि यह पुल विदेशी तकनीकी के आधार पर निर्मित किया जा रहा है। यूसियन इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन साउथ कोरिया के सलाहकारों की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।