जिस नई संसद को लेकर इतनी चर्चा हो रही है क्या उसे बनाने वाले बिमल पटेल को जानते है आप ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिस नई संसद को लेकर इतनी चर्चा हो रही है क्या उसे बनाने वाले बिमल पटेल को जानते है आप ?

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है बीते कई दिनों से नए

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है बीते कई दिनों से नए  संसद भवन को लेकर बवाल मचा हुआ  था  लगातार विपक्ष इसका विरोध भी कर रहा था। जिस संसद भवन को लेकर इतना बवाल हो रहा है। इन सबके बीच लोगों मन में सवाल है कि आखिर इस नए संसद भवन का निर्माण किसने किया। तो चलिए आपको बता देते है दरअसल इस अनोखी संसद को  दिग्गज वास्तुकार बिमल पटेल ने डिजाइन किया है। बिमल पटेल का नाम पूरी हो चुकी और कुछ जारी अहम परियोजनाओं के पीछे भी है। बिमल पटेल ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को भी डिजाइन किया है। बिमल पटेल एक जाने माने वास्तुकार हैं। उन्हें शहरी डिजाइन और योजना का एक्सपर्ट माना जाता है।
टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष
बिमल मौजूदा समय में अहमदाबाद में सेंटर फॉर एनवायरमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हैं। वो  साल 2012 से इस विश्वविद्यालय का नेतृत्व कर रहे हैं।  इसके अलावा वह एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख भी हैं। जिसकी स्थापना उनके पिता हसमुख सी पटेल ने 1960 में की थी।
 229.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा
आपको बता दें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले साल जानकारी देते हुए बताया था कि बिमल पटेल की एसचीपी डिजाइन्स ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के लिए परामर्श बोली जीती थी। उनकी फर्म को नई संसद सहित महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए परामर्श सेवाओं के लिए 229.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है
बिमल पटेल को उनके काम के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। साल 2019 में बिमल पटेल को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 2003 में शहरी योजना और डिजाइन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार और 2013 में हडको डिजाइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।