दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अधिकारी आगामी वित्त वर्ष के बजट तिथि को अंतिम रुप देने के लिए आज होने वाली बैठक में शिरकत करने के लिए तैयार हैं लेकिन मुख्यमंत्री को यह सुनिश्चित करना होगा कि अधिकारियों पर किसी प्रकार का शारीरिक हमला तथा मौखिक छींटाकशी नहीं की जायेगी।
अंशु प्रकाश के साथ 19 फरवरी की मध्यरात्रि मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में कथित बदसलूकी को लेकर दिल्ली सरकार के अधिकारी मुख्यमंत्री और मंत्रियों की बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और अपने कार्यालय में ही बैठकर काम कर रहे हैं। बजट को तिथि को अंतिम रुप देने के लिए आज दोपहर तीन बजे बैठक होनी है।
मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा है ‘मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर तीन बजे होनी है। दिल्ली सरकार के कर्मचारी पूरे जोश के साथ काम कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि सरकार का सामान्य कामकाज किसी प्रकार से प्रभावित नहीं होने पाये।
#Delhi Chief Secretary Anshu Prakash writes to Delhi CM over today’s meeting of council of ministers on budget session, says, ‘will attend the meeting on the assumption that CM will ensure there is no physical attack & verbal assault on the officers’ pic.twitter.com/NpfAr80EMV
— ANI (@ANI) February 27, 2018
बजट तिथि को अंतिम रुप देने और बजट पारित कराना सरकार का महत्वपूर्ण कार्य है। मैं और मेरे सहयोगी अधिकारी बैठक में उपस्थित होंगे, बशर्ते मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करें कि बैठक में अधिकारियों पर किसी प्रकार का शारीरिक हमला नहीं होगा और न ही मौखिक छीटाकशी नहीं की जायेगी। उम्मीद है कि बैठक में उचित व्यवहार करने के साथ ही अधिकारियों के सम्मान को बरकरार रखा जायेगा।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।