भाजपा के वरिष्ठ नेता भाई सनोज यादव ने दानापुर दियारा क्षेत्र के मानस, पतलापुर बाजार ,नौदियरी, गंगाहरा , हेतनपुर सहित दर्जनों मुहल्ले एवं गावों में बने माँ दुर्गा की प्रतिमा पट का उद्घघाटन कर माँ का आशीर्वाद लेने के पाश्चात मानस पंचायत में आहूत कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा लिया ।
राजशेखर चन्द्रवंशी के यहाँ आहूत बैठक को संबोधित करते हुए भाई सनोज यादव ने बिहार के प्रतिपक्ष के नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग कम समय मे यादवों के स्वम्भू नेता बनने की दिवा स्वपन दिख रहे है, भला बताये नेता प्रतिपक्ष में कौन सा गुण है जिसे राज्य की जनता उन्हें बिहार पुत्र कहे ?
श्री यादव ने कहा की आज देश को मोदी जैसे जनसेवक की जरूरत है जिसे भारत सक्क्त और मजबूत हो सके । बैठक में दर्जनों वार्ड सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए भाजपा को मजबूत बनाने की बात कही। वही शाम गोरैया स्थान में आहूत माता के जागरण कार्यक्रम उद्घाटन मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामकृपाल यादव के साथ मे मंच शेयर कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी भक्तों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए सभी का मंगलकामना की दुआ किया ।