लोगों की सेहत की कीमत पर न हो लड़ाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोगों की सेहत की कीमत पर न हो लड़ाई

NULL

नई दिल्ली : अगर आपको अपनी लड़ाई लड़नी है तो और तरीके है लेकिन जनता की सेहत की कीमत पर बिल्कुल नहीं। बेहद कड़े शब्दों में ये टिप्पणी दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार पर की। हाईकोर्ट का ये रुख निगम द्वारा कोर्ट को ये जानकारी देने के बाद आया कि दिल्ली सरकार की तरफ से उन्हें जरूरी फंड्स नहीं मिल रहे है जिससे वो अपने सफाईकर्मी, हॉस्पिटल स्टाफ को तनख्वा दे सके। दिल्ली हाईकोर्ट की मुख्य बेंच में उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कहा कि उन्हें दिल्ली की साफ सफाई के लिए पैसों की जरूरत है जिसके लिए उन्होंने दिल्ली सरकार से 480 करोड़ के लोन की भी बात की है।

मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां है जो गंदगी के चलते होती है। बेंच ने अगली सुनवाई की तारीख पर सरकार से निगम के लोन का स्टेटस बताने को कहा है। हाईकोर्ट में 2 जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है जिसमें मांग की गयी है कि अथॉरिटीज को संक्रमित बीमारियों से निपटने के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए जाएं। कोर्ट में जानकारी दी गयी कि इस मौजूदा साल के पहले 2 महीनों में ही डेंगू के 6, मलेरिया के 2 ओर चिकनगुनिया के एक मामला सामने आ चुका है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।