DMRC की सेवाएं फिर बहाल, तकनीकी खामियों के कारण दो घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रही थी ब्लू लाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DMRC की सेवाएं फिर बहाल, तकनीकी खामियों के कारण दो घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रही थी ब्लू लाइन

दिल्ली में मेट्रो की ब्लू लाईन की सेवाएं एक बार फिर बहाल कर दी गई हैं, इसकी जानकारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो की ब्लू लाईन की सेवाएं एक बार फिर बहाल कर दी गई हैं, इसकी जानकारी डीएमआरसी की ओर से दी गई। तकनीकी खामियों के कारण सुबह ब्लू लाईन बाधित रही, हालंकी इस दौरान दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 और उत्तर प्रदेश में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा गाजियाबाद में वैशाली को जोड़ती है।
युमना बैंक और इंद्रप्रस्थ लाइन के बीच क्षतिग्रस्त हो गया था ओवरहेड वायर
दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि, मेट्रो की सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो गई हैं। इससे पहले डीएमआरसी ने बताया था कि, युमना बैंक और इंद्रप्रस्थ लाइन के बीच ओवरहेड वायर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे ठीक किया जा रहा है। जैसे ही ओवरहेड वायर ठीक होगा इसकी जानकारी तुरंत दी जाएगी। असुविधा के लिए खेद है।

1654759605 metro

दो घंटे से ज्यादा समय तक रही बाधित
दरअसल ब्लू लाइन सर्विस पिछले दो घंटे से ज्यादा वक्त तक प्रभावित रही है। यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच ओवरहेड वायर टूटने के कारण सेवाओं में देरी हो गई है। हालांकि कुछ दिन पहले भी देर शाम इस तरह मेट्रो की सेवाएं प्रभावित हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।