DMRC: Sarathi-Momentum 2.0 App लॉन्च, जानें कैब और टिकट एक साथ बुक करने का प्रोसेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DMRC: Sarathi-Momentum 2.0 App लॉन्च, जानें कैब और टिकट एक साथ बुक करने का प्रोसेस

DMRC ने लॉन्च किया नया ऐप, एक साथ बुक करें मेट्रो टिकट और कैब

dmrc unveils new occ entire network now to be controlled in integrated manner from hq

DMRC दिल्ली में नेटवर्क कनेक्टविटी बढ़ाने के साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

STOCKPTI8620210175

अब DMRC ने मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए ‘डीएमआरसी सारथी-मोमेंटम 2.0’ ऐप लॉन्च कर दिया है।

1520971691 8631 1

डीएमआरसी सारथी-मोमेंटम 2.0 से ही मेट्रो की टिकट के साथ ही कैब भी बुक की जा सकती है।

219084 30986198134325005570282399200976943117681956n

DMRC ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्टार्ट-अप शी-राइड्स के साथ साझेदारी की है।

GnngswWgAAbCrp

‘डीएमआरसी सारथी-मोमेंटम 2.0 ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

Gnk80q8XIAAPFj9

मेट्रो स्टेशन की टिकट लेने के लिए फर्स्ट और लास्टमाइल ट्रांसपोर्ट का विकल्प भी सामने दिखेगा।

1733392623 1759

इस विकल्प की मदद से अपने गंतव्य स्थान तक टिकट के साथ ही कैब की बुकिंग भी करा सकते है।

219084 30986198134325005570282399200976943117681956n

मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के बाद ऐप लास्टमाइल कनेक्टिविटी के लिए कैब, बाईक और ऑटो-रिक्शा बुक हो जाएगा।Creta

Hyundai Creta 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, जानें कितनी प्रतिशत बढ़ी बिक्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।