DMRC ने लॉन्च किया Sarathi-Momentum 2.0 App, अब Metro टिकट के साथ Cab भी बुक करें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DMRC ने लॉन्च किया Sarathi-Momentum 2.0 App, अब Metro टिकट के साथ Cab भी बुक करें

DMRC ने की Start-up She-Rides के साथ साझेदारी

DMRC ने यात्रियों की सुविधा के लिए ‘सारथी-मोमेंटम 2.0’ ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से अब मेट्रो टिकट के साथ कैब और ऑटो-रिक्शा भी बुक किया जा सकता है। स्टार्ट-अप शी-राइड्स के साथ साझेदारी के तहत महिलाओं के लिए बाईक टैक्सी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों का समय और पेमेंट की झंझट कम होगी।

DMRC दिल्ली में नेटवर्क कनेक्टविटी बढ़ाने के साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। अब DMRC ने मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए ‘डीएमआरसी सारथी-मोमेंटम 2.0’ ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप से मेट्रो की टिकट से लेकर कैब और ऑटो-रिक्शा भी बुक कर सकते है। किसी भी जगह जाने के लिए कैब बुक करने के लि अब अलग अलग ऐप का इस्तेमाल नहीं करना होगा। डीएमआरसी सारथी-मोमेंटम 2.0 से ही मेट्रो की टिकट के साथ ही कैब भी बुक की जा सकती है।

Start-up She-Rides के साथ साझेदारी

DMRC ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्टार्ट-अप शी-राइड्स के साथ साझेदारी की है। बता दें कि यह महिलाओं के लिए बाईक टैक्सी की सुविधा उपलब्ध कराती है। सुविधा देने के साथ ही DMRC ने यात्रियों के समय पर भी ध्यान दिया है। अब एक बार में ही मेट्रो की टिकट और अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए कैब की बुकिंग कर सकते है जिसके लिए अलग-अलग पेमेंट नहीं करनी होगी। इस सुविधा से बार बार पेमेंट करना और बुकिंग के लिए कैब करने से समय की बर्बादी नहीं होगी।

DMRC ने की फेज-5 की तैयारी, 18 कॉरिडोर, 128 मेट्रो स्टेशन और 206 KM लंबा नेटवर्क

कैसे करें बुकिंग

DMRC की इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए यह स्टेप्स जानें,

1. Sarathi-Momentum 2.0 ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

2. मेट्रो स्टेशन की टिकट लेने के लिए फर्स्ट और लास्टमाइल ट्रांसपोर्ट का विकल्प भी सामने दिखेगा।

3. इस विकल्प की मदद से अपने गंतव्य स्थान तक टिकट के साथ ही कैब की बुकिंग भी करा सकते है।

4. मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के बाद ऐप लास्टमाइल कनेक्टिविटी के लिए कैब, बाईक और ऑटो-रिक्शा बुक हो जाएगा।

5. अगर अंतिम गंतव्य पास में ही होगा तो ऐप कैब बुक करने के बदले नेविगेशन की मदद से पैदल मार्ग दिखाने की सुविधा भी देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।