DMRC ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर शुरू की फास्टैग/यूपीआइ आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DMRC ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर शुरू की फास्टैग/यूपीआइ आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर देश की पहली फास्टैग/यूपीआइ आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा

दिल्‍ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए मंगवार से एक और सुविधा शुरू कर दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर देश की पहली फास्टैग/यूपीआइ आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा शुरू की है। इसके साथ ही डीएमआरसी ने एक मल्‍टी मॉडल इंटरग्रेशन सुविधा भी शुरू की है।
1625568225 ribbon
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने इस सुविधा की मंगलवार को शुरुआत की। कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 6 पर स्थित यह विशेष रूप से कैशलेस पार्किंग की सुविधा 55 चार पहिया वाहनों और 174 दोपहिया वाहनों के लिए होगी। इस सुविधा के तहत फास्टैग के जरिए चार पहिया वाहनों की पार्किंग का प्रवेश/निकास पर भुगतान किया जा सकता है। 
1625567723 untitled 1
इससे लोगों को समय भी बचेगा। वहीं, इस सुविधा का लाभ केवल फास्टैग वाले वाहन चालक ही ले सकेंगे। वहीं, डीएमआरसी का स्मार्ट कार्ड स्वाइप करके ही दोपहिया वाहनों की एंट्री हो सकेगी। वहीं, स्मार्ट कार्ड स्वाइप का उपयोग केवल प्रवेश/निकास और किराए की गणना के समय को दर्ज करने के लिए किया जाता है और कार्ड से कोई पैसा नहीं काटा जाएगा।
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों की मानें तो यह पायलेट प्रोजेक्ट है। आने वाले समय में इस सुविधा खो दिल्ली मेट्रो के अन्य स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। डीएमआरसी आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर में अपने और भी पार्किंग स्थलों पर इसी तरह की प्रणाली स्थापित करने की योजना बना रहा है। 
1625567734 untitled 1dfg
लोगों कोे सुविधा मुहैया कराने के लिए कश्मीरी गेट स्टेशन के गेट नंबर 6 और 8 पर ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा के लिए समर्पित इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट (आइपीटी) लेन का भी उद्घाटन किया गया। ये सभी लेन वाहनों की सुचारू आवाजाही को सक्षम बनाएगी और स्टेशन पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।