दिवाली फेस्ट : ताकि दिवाली भी बने सेवा उत्सव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिवाली फेस्ट : ताकि दिवाली भी बने सेवा उत्सव

NULL

  • आज वर्ल्ड पैलियेटिव् केयर डे है. हमारे बिहार में आमजन को इस शब्द का अर्थ समझने में भी मुश्किल होती है. पलियाटिव केयर का अर्थ है किसी लम्बी बीमारी जिसमे मरीज़ दैहिक पीड़ा के अलावा भय, तनाव डिप्रेशन जैसी कई समस्याओं से गुज़र रहा होता है और जितनी भी चिकित्सीय सेवा है उससे दी जा चुकी होती है, आगे उस बिमारी की कोई चिकित्सा उपलब्ध नहीं है. ऐसी बिमारी में मरीज़ एवं उनके परिवार को सामाजिक एवं आध्यात्मिक सेवा की विशेष ज़रुरत होती है.
  • ऐसे भयावह रोग के अंतिम चरण में ऐसी स्थिति बनती जब मरीज़ घर में ही रहना पसंद करते हैं . इस विकट परिस्थिति का सामना करने के लिए पलियाटिव केयर की आवश्यकता होती है जिसकी जानकारी एवं ट्रेनिंग लोगों को नहीं है. इन्ही परिवारों या ऐसे लोग जो ऐसे मरीजों को सेवा देने के इक्षुक है उन्हें चिन्हित कर एम्स पटना की सहायता से उन्हें प्रशिक्षण दिलवाने का काम हमारी सेनोरिटा क्लब करेगी.
  • ऐसे बुरे वक्त में इन परिवारों के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लेकर लायंस क्लब ऑफ़ पटना सेनोरिटा दीवाली फेस्ट को आयोजित कर रही है. लायंस क्लब ऑफ़ पटना सेनोरिटा हमेशा से समाज में उपयोगी कार्य करने हेतु तत्पर रहता है. जहाँ कहीं भी ज़रुरत दिखती है वहां हम अपनी क्षमता अनुसार सेवा करने को तैयार रहते हैं. इस आयोजन के पीछे भी हमारा यह सेवा भाव ही है. हमारा यह मानना है की जब भी हम खुशियाँ मनाएं, तो अपनी उन खुशियों का कुछ हिस्सा दर्द सह रहे लोगों में ज़रूर बांटना चाहिए, हमें सुख में भी सुमिरन अवश्य करना चाहिए ताकि दुःख को दूर रखा जा सके.
  • लायंस क्लब पटना सेनोरिटा द्वारा आगामी ३ नवम्बर को होटल मौर्या पूल साइड में दिवाली फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा बम्पर हौज़ी के तीन राउंड होंगे जिसमे इनाम स्वरुप सोने एवं चांदी के सिक्के लोगों को प्रदान किये जायेंगे. लकी ड्रा में भी कई लोगों को आकर्षक इनाम दिए जायेंगे. फेस्ट में कई कंपनियों के स्टाल भी रहेंगे और एक कार डिस्प्ले ज़ोन भी है जिसमे कई कम्पनियाँ अपनी नयी कारों के मॉडल का प्रदर्शन भी करेंगी. लज़ीज़ व्यंजनों के भी कई स्टाल फेस्ट में लगाये जायेंगे. इस प्रेस कांफ्रेंस से हम लोगों और कंपनियों से अपील करना चाहेंगे की इस आयोजन में हमें ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।