होटल मैनेजमेंट और रियल एस्टेट पाठ्यक्रम में डिस्टेंस एजुकेशन की अनुमति नहीं : यूजीसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होटल मैनेजमेंट और रियल एस्टेट पाठ्यक्रम में डिस्टेंस एजुकेशन की अनुमति नहीं : यूजीसी

एक हालिया आधिकारिक आदेश में बताया गया कि विभिन्न नियामक इकाईयों से मिली जानकारी के आधार पर होटल

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दूरस्थ शिक्षा से होटल प्रबंधन और रियल एस्टेट जैसे पाठयक्रम कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। एक हालिया आधिकारिक आदेश में बताया गया है कि विभिन्न नियामक इकाईयों से मिली जानकारी के आधार पर होटल प्रबंधन, पाक कला और रियल एस्टेट मूल्यांकन पाठ्यक्रमों को दूरस्थ शिक्षा में 2019-20 और उसके बाद से मान्यता नहीं दी जाएगी। 
हालांकि, आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अब तक मुक्त और दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) कार्यक्रम के तहत इस अवधि में जो दाखिला हो चुके हैं, उन्हें वह पाठ्यक्रम कार्यक्रम खत्म होने तक मान्यता मिलेगी। यूजीसी ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा नियम को 2017 में अधिसूचित किया था और इसके तहत पेशेवर कार्यक्रम जैसे कि मेडिसिन, इंजीनियिंग और आर्किटेक्चर की पढ़ाई दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से संभव नहीं है और बाद में इसमें कृषि को भी शामिल कर दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।