विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को पार्टी की संगठनात्मक

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को पार्टी की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को केंद्रीय मंत्री एवं दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संबोधित किया। 
बैठक में मौजूद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने भी मार्गदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। ये चुनावी फैसला नहीं है यह जनता के न्याय का फैसला है। उन्होंने कहा कि 1000 अनधिकृत कॉलोनियों के नक्शे अभी तक बन चुके हैं और 700 वेबसाइट पर डाले जा चुके हैं। 
डीडीए ने अभी तक 25 सेंटर खोल दिये हैं जिसमें फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन किया जायेेगा। इसके अलावा दूसरा बड़े फैसला हमारी सरकार ने ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ देने की घोषणा की है। दिल्ली में अभी 192 जेजे क्लस्टर में 25 कॉलोनियों का सर्वे पूरा हो चुका है और 167 कॉलोनियों का सर्वे अभी चल रहा है। 
दिल्ली में जेजे क्लस्टरों में करीब 15 से 20 लाख लोग रहते हैं और इन सबको ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के तहत पक्का मकान दिया जायेगा। तीसरे बड़े फैसले के अंतर्गत दिल्ली के 10 लाख दुकानदार जो लीज पर थे उन्हें फ्री होल्ड करने का फैसला लिया गया है। चौथे बड़े फैसले के अंतर्गत 105 मार्केटों में 50 हजार से अधिक दुकानदारों का कन्वर्जन शुल्क माफ कर दिया गया है। 
पांचवें बड़े फैसले के अंतर्गत पांच लाख घरेलू उद्योगों को बड़ी राहत देते हुये मोदी सरकार ने 5 किलोवाट से 11 किलोवाट बिजली और 5 कर्मचारियों से 9 कर्मचारियों को एक साथ काम करने की छूट दी है। छोटे घरेलू उद्योगों को डीपीसीसी, लेबर डिपार्टमेंट और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। 
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को हर वर्ग के लोगों के बीच जाकर लोगों से मिलकर उनसे संवाद करना जरूरी है और उन्हें यह बताना भी जरूरी है कि हमने क्या किया और उन्होंने क्या नहीं किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं पर निर्भर करती है। 
दिल्ली में भाजपा की सरकार न आने से दिल्ली की दुर्दशा हो गई है, दिल्ली की हवा दमघोंटू हो गई है, पानी जहरीला हो गया है, सड़कों में गड्ढे हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार ने दलगत राजनीति नहीं छोड़ी, कहते रहे कि मोदी ने दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दिया। दिल्ली के अस्पताल ही बीमार हो गए हैं, समुचित व्यवस्था के अभाव में कई अस्पताल बंद होने के कगार पर हैं। लेकिन केजरीवाल सरकार लोगों को गुमराह करने में लगी है। 
उन्होंने कहा कि अवैध रूप से रहने वाले घुसपैठियों को जब भाजपा  एनआरसी लाकर ऐसे लोगों को दिल्ली से बाहर करने की बात करती है तो आम आदमी पार्टी अपने भड़काऊ बयानों से पूर्वांचल के लोगों तो भ्रमित करती है। इस अवसर पर मंच का संचालन प्रदेश महामंत्री रविन्द्र गुप्ता ने किया। 
बैठक में ये भी रहे मौजूद बैठक में राज्यसभा सांसद विजय गोयल, सांसद रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश साहिब सिंह, गौतम गंभीर, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, मिजोरम प्रभारी पवन शर्मा, महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, राजेश भाटिया सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, विधानसभा विस्तारक एवं वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।