फर्जी शिक्षा बोर्ड का खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फर्जी शिक्षा बोर्ड का खुलासा

NULL

पूर्वी दिल्ली: शाहदरा डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो देश के अलग-अलग राज्यों में फर्जी डिग्री, सर्टिफिकेट और मार्क शीट बनाकर देता था। इतना ही नहीं इनकी मान्यता प्रमाण पत्र के सहारे कई स्कूल चल रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना शिव प्रसाद पांडे समेत छह लोगों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए अन्य आरोपियों की पहचान प्रशांत सोलंकी, बलजीत सिंह, अलताफ राजा, लक्ष्य राठौड़ और राम देव शर्मा के तौर पर हुई है। आरोपी इतने शातिर हैं कि उन्होंने लोगों को फंसाने के लिए अपने फर्जी एजुकेशन बोर्ड की साइट पर पीएम मोदी की फोटो का भी इस्तेमाल किया हुआ है।

सरगना लखनऊ में बैठकर पूरे गिरोह को ऑपरेट करता था। इनके पास से 17 यूनिवर्सिटी और स्कूल की 17 हजार मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिग्री और अन्य दस्तावेजों के अलावा 55 फर्जी स्टांप, दो स्कैनर, दो सीपीयू, दो मोनिटर, कई बैंकों की पासबुक और कई बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूर्वी रेंज के संयुक्त आयुक्त रविंद्र यादव के मुताबिक, गत सितंबर माह में एक महिला ने गीता कॉलोनी थाने में कथित बोर्ड द्वारा फर्जी मार्कशीट उपलब्ध कराए जाने की शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से देखते हुए डीसीपी नूपुर प्रसाद के नेतृत्व में एसएचओ गीता कॉलोनी पवन कुमार, एएसआई नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, विरेंद्र सिंह कांस्टेबल अमित कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से उस मार्कशीट की जांच करवाई, जिससे उसके फर्जी होने की पुष्टि हुई।

आगे की जांच में पता चला कि जिस बोर्ड के जरिए मार्कशीट उपलब्ध करवाई गई, उसकी बकायदा वेबसाइट बनी हुई है। उस वेबसाइट की जांच में शिक्षा बोर्ड के नाम पर बड़ा रैकेट सामने आया। पुलिस टीम ने विभिन्न राज्यों में रेड करके पूरे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया। प्रशांत सोलंकी ने ही शिकायतकर्ता महिला को फर्जी मार्कशीट दी थी। पुलिस ने प्रशांत को उसके मोबाइल नंबर के सहारे खोजा। उससे पूछताछ में पता चला कि दिल्ली में फर्जी एजुकेशन बोर्ड का ऑफिस विकासपुरी में चल रहा है, जो कि राम आचार्य उर्फ मनीष प्रताप सिंह चला रहा है। वह पहले से एक फर्जीवाड़े के एक मामले में जेल में है। उस ऑफिस से चार आरोपियों को अरेस्ट किया। उसके बाद पूरे रैकेट का किंगपिन पांडे पकड़ा गया, जो कि लखनऊ से ऑपरेट कर रहा था। पांडे खुद को आर्युवेदिक डॉक्टर भी बताता है।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।