दिल्ली के शाह ओडिटोरियम में n.b.b.u.i federation की तरफ से वर्ड डायमंड बॉडी बील्डिंग कप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अलग अलग राज्य से बॉडी बिल्डर्स हिस्सा लेने आये थे। दस नवंबर को इसका आयोजन किया गया था। जिसमें कुल अठारह प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया था। इंडिया फिटनेस बार्डी बील्डिंग एसोसिएशन की तरफ से कराई गई। इस प्रतियोगिता में दिलप्रीत सिंह सेहगल को पहला स्थान मिला उनेहोंने 75KG की कैटिग्री में 18 प्रतियोगीयों को हराकर दिलप्रीत सिंह ने ट्राफी गोल्ड मैडल और सर्टिफिकेट अपने नाम किया। बता दें सिंह करीब दस साल से बॉडी वील्डिंग कर रहे है। इस बार उन्होंने सबसे बड़ी सफलता इस बार हासिल कर ली है। वो समय समय पर इस तरह के काम्पटीशन में हिस्सा लेते रहते है। सिंह ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने जीम ट्रेनर को दिया है सौरभ कटारिया उनके कोच हैं जो सालों से अपने जीम में सिंह को ट्रेन कर रहे हैं। बता दें कोच सौरभ कटारिया का वर्कआउट क्लब के नाम से जिम है जहां वो कई बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं।
इंडिया फिटनेस बार्डी बील्डिंग एसोसिएशन के पहले काम्प्टीशन में गोल्ड मैडल
इससे पहले इंडिया फिटनेस बार्डी बील्डिंग एसोसिएशन i.f.b.a की तरफ से चार नवंबर में बार्डी बील्डिंग प्रतियोगिता कराई गई थी । इस प्रतियोगिता में भी दिलप्रीत सिंह ने गोल्ड मैडल सैर्टिफिकेट अपने नाम किय । इसी तरह से तमाम ईनाम सिंह ने अपने नाम किए हैं।
सिंह ने कोच को दिया जीत का श्रेय
सिंह अपने जीत का श्रेय जिम के कोच सौरभ कटारिया को दे रहे हैं। उनका कहना है कि कई सालों से उनेहोंने मेरे उपर मेहनत की है। वही मेहनत रंग लाई है। आगे भी हम बड़ी प्रतियोगीता में हिस्सा लेंगे तैयारी जोरो पर है हम आगे भी इसी तरह जीत कर अपने भारत देश का नाम रौशन करेंगे। बार्डी बील्डिंग बेहद मुश्किल है काफी अनुशासन में रहकर तैयारी करनी पड़ती है। इस दौरान कई चुनौतियां आती है जिसका सामना करते हैं।