डेंगू : आरडब्ल्यूए करेगा केजरीवाल के साथ कदमताल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेंगू : आरडब्ल्यूए करेगा केजरीवाल के साथ कदमताल

राजधानी में डेंगू का खात्मा करने के लिए आम लोगों के साथ-साथ अब रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी

नई दिल्ली : राजधानी में डेंगू का खात्मा करने के लिए आम लोगों के साथ-साथ अब रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रण लिया है। डेंगू के खिलाफ सीएम केजरीवाल के दस हफ्ते, दस बजे, दस मिनट अभियान में दिल्लीभर के आरडब्ल्यूए बढ़चढ़कर सहयोग करेंगे। इसके लिए मंगलवार को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिल्ली सरकार और सभी आरडब्ल्यूए का संवाद सम्मेलन आयोजित किया गया। 
जिसमें आरडब्ल्यूए की जिम्मेदारी तय की गई और आरडब्ल्यूए को डेंगू खत्म करने के लिए पांच काम सौंपे गए। इतना ही नहीं इस काम के लिए सरकार और आरडब्ल्यूए के बीच एक एग्रीमेंट होने की बात भी हुई। इस मुहिम के लिए आरडब्ल्यूए के सहयोग की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि आरडब्ल्यूए ने दिल्ली के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है। सदा सरकार का सहयोग किया है। 
अब फिर से आरडब्ल्यूए के सहयोग से डेंगू का पूरी तरह से खत्मा किया जाएगा। सीएम के इस विश्वास पर विभिन्न संस्थाओं और आरडब्ल्यूए ने भी सरकार को डेंगू की लड़ाई में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में सिटीजन अलायंस और ऊर्जा दो बड़े आरडब्ल्यूए संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस वक्त पूरी दुनिया के दस देशों में डेंगू पांव पसार चुका है। डॉक्टरों ने आशंका जताई थी कि 2015 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस साल डेंगू सबसे ज्यादा खतरनाक होगा, 2015 का भी रिकॉर्ड तोड़ेगा। 
2015 में 15 हजार केस सामने आए थे। 60 लोगों की मौत हुई थी। डेंगू के खिलाफ महाअभियान में जन-भागीदारी का नतीजा दिख रहा है, जो दिल्ली में हो रहा है वो अद्भुत है। इस साल सोमवार तक दिल्ली में डेंगू के सिर्फ 221 केस सामने आए हैं। दिल्ली के लोगों ने वाकई कमाल कर दिया। मैं हर रविवार अपने घर की चेकिंग करके पूरे शहर में घूमता हूं तो जनता देखती है की अपना मुख्यमंत्री पूरे शहर में घूम रहे हैं।
सीएम ने आरडब्ल्यूए को दिए ये पांच काम
सीएम ने कहा कि सरकार की तरफ से डेंगू से बचाव के उपाय वाले पर्चे एवं स्टीकर बनवाए गए हैं। उन्हें हर घर तक पहुंचाना है। रविवार को अपने घर में जमा साफ पानी की जांच के बाद चिपका सकते हैं। जिस पर लिखा है कि ‘यह घर डेंगू से मुक्त है।’ 
सभी व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज डालकर रविवार को घर में जमा साफ पानी बदलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। प्रत्येक आरडब्ल्यूए लोगों को सर्कुलर जारी कर हर रविवार को सुबह दस बजे घर की जांच करने को कहेंगे। सभी आरडब्ल्यूए सदस्यों ने प्रण लिया की वे सीएम के दिए पांच मंत्र का पालन करने में अपना योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।