एनआईटी शिफ्टिंग के विरोध में प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एनआईटी शिफ्टिंग के विरोध में प्रदर्शन

स्वामी ने कहा कि सरकार की हीलाहवाली से श्रीनगर में संचालित हो रहा एनआईटी का अस्थायी कैंपस ऋषिकेश

श्रीनगर : प्रगतिशील जनमंच ने एनआईटी शिफ्टिंग के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व स्थानीय विधायक डा. धन सिंह रावत सहित NIT प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने कहा यदि सरकार जल्द से जल्द स्थायी कैंपस के निर्माण का मुद्दा नहीं सुलझाती है तो इसके विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

एनआईटी प्रशासनिक ब्लॉक के मुख्य गेट पर आयोजित पुतला दहन एवं प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान जनमंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि सरकार की हीलाहवाली से श्रीनगर में संचालित हो रहा NIT का अस्थायी कैंपस ऋषिकेश में शिफ्ट करने की तैयारी हो गई है। बावजूद सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसका परिणाम भुगतना होगा। जनमंच के संयोजक जेपी पुरी ने एनआईटी प्रशासन द्वारा गुपचुप तरीके से ऋषिकेश में एनआईटी के अस्थायी कैंपस के लिए जगह तलाशे जाने की निंदा की। कहा NIT प्रशासन के इरादे किसी भी हाल में पूरे नहीं होने दिए जाएंगे।

उन्होंने NIT के छात्रों के आंदोलन को एनआईटी के अधिकारियों की मिलीभगत बताया। मौके पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेंद्र प्रताप, जनमंच के जगदंबा रतूड़ी, सुरजीत बिष्ट, देव सिंह नेगी, ध्रुव प्रकाश बंगवाल, सदानंद पुरी, हिमांशु बहुगुणा, उमंग नैथानी, जेपी पोखरियाल, संजय फौजी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष भूपेंद्र पुंडीर, उम्मेद सिंह मेहरा, मुकेश, भगत डागर आदि मौजूद रहे।

नहीं शिफ्ट होगी एनआईटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।