दिल्ली में मंदिर की तोड़फोड़ शर्मनाक और निंदनीय : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में मंदिर की तोड़फोड़ शर्मनाक और निंदनीय : कांग्रेस

डॉ हर्षर्धन ने ट्वीट करके कहा‘ ‘सुबह चांदनी चौक के लाल कुंआ स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर के दर्शन

कांग्रेस ने पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में दो गुटों के बीच विवाद के बाद एक मंदिर में कथित तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि यह शर्मनाक है और यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना की जिम्मेदारी बीजेपी की है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आह्वान भी किया कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और शांति बनाए रखें। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘पुरानी दिल्ली में दुर्गा मंदिर में कथित तोड़फोड़ की घटना तथा अराजक तत्वों द्वारा हिंसा निंदनीय और अत्यंत शर्मनाक है। दिल्ली की कानून-व्यवस्था गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में है और बीजेपी की जिम्मेदारी है।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘सभी लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और शांति बनाए रखें।’’ 

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा एक नाबालिग को भी पकड़ लिया है। सूत्रों ने बताया कि पार्किंग विवाद से दो समुदायों के बीच उत्पन्न तनाव और एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस की ओर से हालांकि गिरफ्तारी की फिलहाल पुष्टि नहीं की गई है। 
1562063196 hoz kaji
हौज काजी इलाके में रविवार रात में हुए विवाद के बाद सोमवार दिनभर तनाव की स्थिति रही। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज भी बड़ संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। दोनों समुदाय के लोग कल शाम शांति बनाने के लिए सामने आये और उन्होंने लोगों को अमन बहाल करने की अपील की थी। 
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम ने अपील की थी कि धर्मस्थल को जो नुकसान हुआ है, उसे मुसलमान ही ठीक कराएं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्री एवं चांदनी चौक से सांसद हर्षवर्धन ने आज सुबह तनावग्रस्त इलाके का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। 
डॉ हर्षर्धन ने ट्वीट करके कहा‘ ‘सुबह चांदनी चौक के लाल कुंआ स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर के दर्शन किये। मंदिर में हुई तोड़फोड़ से मन व्यथित हुआ है। मैंने स्थानीय लोगों से बात करके मामले की पूरी जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।‘‘ 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्राचीन दुर्गा मंदिर में दर्शन के बाद स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात करके हौज कात्री थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की तथा पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। क्षेत्र में कोई अन्य अप्रिय घटना नहीं घटे इसके लिए किए गए सुरक्षा बंदोबस्त की भी समीक्षा की। 

केंद्रीय मंत्री के साथ दौरे पर साथ गये सेंट्रल दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा तथा अन्य पुलिसकर्मियों को उन्होंने मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। डॉ हर्षवर्धन ने सभी से धैर्य एवं शांति बनाये रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।