कांग्रेस से दिल्ली विधानसभा चुनाव में 15 पूर्वांचलियों को टिकट देने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस से दिल्ली विधानसभा चुनाव में 15 पूर्वांचलियों को टिकट देने की मांग

कांग्रेस के पूर्वांचल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी से कम से कम 15 टिकट

कांग्रेस के पूर्वांचल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी से कम से कम 15 टिकट पूर्वांचल से जुड़े लोगों को टिकट देने की मांग की गयी। 
दिल्ली पूर्वांचल कांग्रेस के शनिवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष तथा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार ने कहा कि दिल्ली को समृद्ध बनाने में पूर्वांचल के लोगों का बड़ योगदान है और उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में उचित प्रतनिधित्व मिलना चाहिए। 
श्रीमती कुमार में सम्मेलन को भोजपुरी में संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली पर पूर्वांचल के लोगों का पूरा अधिकार है तथा इस अधिकार से उन्हें वंचित नहीं किया जाना चाहिए और दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव में इस क्षेत्र के लोगों को भरपूर प्रतनिधित्व दिया जाना चाहिए। 
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ ने राष्ट्रीय राजधानी आकर इलाज कराने वाले पूर्वांचल के लोगों के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहले की गयी टिप्पणी का हवाला देते हुए पूर्वांचल के लोगों की स्थिति पर गरही चिंता जताई और कहा कि यह पूर्वांचल के लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को विकास के मार्ग पर आगे बढाने में पूर्वांचल के लोगों का अहम योगदान है। 
पूर्वांचल कांग्रेस दिल्ली के अध्यक्ष शिवजी सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पूर्वांचलियों को टिकट दिया जाना चाहिए। प्रकोष्ठ के संयोजक प्रदीप पांडे ने कहा कि कांग्रेस पूर्वांचल के नागरिकों का सम्मान करेगी तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश सिन्हा ने कहा कि पार्टी से कम से कम 20 उम्मीदवारों को टिकट देने की कांग्रेस नेतृत्व से मांग की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।