नई टिहरी थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नई टिहरी थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग

नई टिहरी में कवरेज करते पत्रकारों से अभद्रता करने वाले नई टिहरी के थानाध्यक्ष के निलंबन को लेकर

नई टिहरी : निकाय चुनाव के दौरान जिला मुख्यालय नई टिहरी में कवरेज करते पत्रकारों से अभद्रता करने वाले नई टिहरी के थानाध्यक्ष के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला, उन्होंने मामले में एसएसपी को कार्रवाही करने की मांग करते हुए तीन दिन में थानाध्यक्ष का निलंबन न करने पर 23 नवम्बर से बेमियादी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

दूसरी ओर बार एसोसिएशन ने भी कोतवाल की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए नगरपालिका टिहरी से अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी व बार एसोसिएशन की वरिष्ठ सदस्य सुषमा उनियाल से अभद्रता करने पर न्यायिक कार्यां से विरत रहे, उन्होंने डीजीपी को ज्ञापन भेजकर कोतवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि 18 नवम्बर को मतदान के दिन कवरेज करते समय नई टिहरी के थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने पत्रकारों से अभद्रता की थी, सोमवार को प्रेस क्लब में हुई आपात बैठक में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। क्लब के अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पत्रकारों का शिष्टमंडल एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा।

तीन हजार पुलिसकर्मी नहीं दे पाए वोट

पत्रकारों ने कहा कि यदि तीन दिन के भीतर उक्त कोतवाल को निलंबित नहीं किया गया तो पत्रकार 23 नवंबर से बेमियादी धरना शुरू करेंगे। मामले में डीजीपी अनिल रतूड़़ी को भी ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में जयप्रकाश पांडेय, विक्रम बिष्ट सहित 22 पत्रकारों से हस्ताक्षर थे। दूसरी ओर जिला बार एसोसिएशन ने बैठक कर कोतवाल सुंदरम शर्मा के खिलाफ कठोर कार्रवाही की मांग की है।

उन्होंने न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए डीजीपी को पत्र भेजते हुए कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी व बार एसोसिएशन के सदस्य सुषमा उनियाल को अपशब्दों का प्रयोग एवं अभद्रता करने और उनके परिजनों को डराने-धमकाने के आरोपी को तत्काल कठोर सजा दी जाये, ऐसा न करने पर उन्होंने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन पर बार के अध्यक्ष राजेंद्र उनियाल, सचिव जगतमणी पैन्यूली, महावीर उनियाल, दिनेश सेमवाल, प्रेम सिंह, विक्रम राणा, संदीप जोशी, आनंद सिंह बेलवाल, अनिल शर्मा, भगवती प्रसाद के हस्ताक्षर थे। इसके अलावा छात्र संगठन सत्यमेव जयते ने कोतवाल को जिले से हटाने की मांग की है, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष मोमो खाने के बाद ठेली वाले के पैसे देने को लेकर सुंदरम शर्मा ने मारपीट की थी, जबकि आंदोलनकारियों, कर्मचारियों से भी बदसलूकी की थी, उन्होने कहा कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट केसी कुड़ियाल को भी झूठे मुकदमें में फंसाकर कोतवाल शहर का वातावरण खराब कर रहे हैं। इस मौके पर हितेश चौहान, दौलत रावत, प्रकाश राणा, सतवीर, आशुतोष, नवीन, विश्वजीत नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।