Delhi: कागजों पर नहीं, जमीन पर होगा काम: CM रेखा गुप्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: कागजों पर नहीं, जमीन पर होगा काम: CM रेखा गुप्ता

मानसून से पहले दिल्ली की ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने पर जोर

दिल्ली की भाजपा सरकार दिल्ली की तस्वीर बदलने के लिए लगातार प्रयासरत है। सीएम रेखा गुप्ता खुद मौर्चा संभाली हुई हैं। रविवार को वह दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ उन्होंने बारापुला, कुशक और सुनहरी नालों में जल निकासी की स्थिति एवं गाद हटाने के कार्यों का निरीक्षण किया।

Delhi के दिल का बजट पेश करेगी भाजपा सरकार: CM रेखा गुप्ता

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार की लापरवाही के कारण हर साल दिल्लीवालों को जलभराव की समस्या झेलनी पड़ी, लेकिन अब केवल कागजों पर नहीं, जमीन पर काम होगा। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मानसून से पहले सभी नालों की सफाई और गाद निकालने का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। स्वच्छ, विकसित और जलभराव मुक्त दिल्ली के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली में जलभराव की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए एमसीडी, पीडब्‍ल्‍यूडी, डूसिब सहित अन्य सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मानसून से पहले ड्रेनेज सिस्टम की सफाई और सुधार कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी प्राथमिकता है कि इस वर्ष दिल्ली की सड़कों पर जलभराव न हो और नागरिकों को निर्बाध परिवहन सुविधा मिले। सभी एजेंसियों को समन्वय बनाकर कार्य करने और नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मीडिया से बातचीत करने के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के नागरिकों को मानसून में जलभराव की समस्या से जूझना न पड़े, इसके लिए सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे समन्वय के साथ काम करें और निर्धारित समयसीमा के भीतर ड्रेनेज सिस्टम की सफाई एवं सुधार कार्य पूरा करें। हमारा संकल्प है कि इस बार मानसून से पहले ही जलनिकासी व्यवस्था को पूरी तरह बेहतर किया जाए, ताकि दिल्ली की सड़कों पर जलभराव न हो और आम जनता को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।