दिल्ली : जनकपुरी के आश्रम में महिला से रेप, ‘बाबा’ गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : जनकपुरी के आश्रम में महिला से रेप, ‘बाबा’ गिरफ्तार

दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने बताया, ‘लड़की ने हमें ईमेल से शिकायत दी, जिसके बाद

पश्चिमी दिल्ली में एक बाबा पर रेप का आरोप लगा है। जनकपुर में किराए के घर में ‘आदय परम योगपीठ’ चलाने वाले हरिनारायण नाम के एक बाबा 24 साल की एक लड़की ने दिल्ली महिला आयोग में रेप कि शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि उसकी ही एक साथी उसे बाबा के वहां ले गई थी और दोनों ने मिलकर उसका शोषण किया। लड़की की शिकायत के आधार पर दिल्ली महिला आयोग ने शिकायत दिल्ली पुलिस में दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई। बाबा की महिला सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर लिया। बाबा और लड़की की साथी को दूसरे राज्य से गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने बताया, ‘लड़की ने हमें ईमेल से शिकायत दी, जिसके बाद हमने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई।’ आयोग ने बताया कि लड़की का कहना है कि उसने एक स्कूल में पढ़ाना शुरू किया था, जहां उसे अपने कॉलेज की एक सीनियर मिली। इस सीनियर ने उसे एक बाबा के बारे में बताया, जो कि इलाज करते हैं और इलाज का तरीका शरीर और आत्मा के लिए फायदेमंद है। एक दिन लड़की आश्रम जाने के लिए तैयार हो गई।

आरोपी साथी ने उससे बाबा की कथित शक्ति व चिकित्सा के जरिए शरीर और आत्मा को मिलने वाले लाभ के बारे में बताते हुए झांसे में लिया। उसने पीड़िता से कहा कि उसने स्वयं बाबा से उपचार करवाया था जिससे उसे काफी लाभ मिला और उसकी परेशानी ठीक हो गई। पीड़िता का विश्वास जीतने के बाद वह उसे आध्यात्मिक चिकित्सा के लिए आश्रम ले गई। उसने पीड़िता से सिर्फ फल खाकर चलने को कहा। उसका कहना था कि फलों से चिकित्सा के पूर्व उसके शरीर से गंदगी निकल जाएगी।

दूसरे दिन वो दोनों स्कूल खत्म होने के बाद शाम को आश्रम पहुंची। यहां उन्हें एक महिला मिली जिसने खुद को बाबा की सेक्रेटरी के रूप में परिचित कराया। सेक्रेटरी ने लड़की को कई घंटों तक बातों में लगा लिया, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से थक गई। उसने सेक्रेटरी से कहा कि वो घर जाना चाहती है मगर लड़की की सीनियर और सेक्रेटरी ने उसे उपचार पूरा करवाने के लिए रात में आश्रम पर रुकने का जोर दिया और लड़की मान गयी। शिकायत के मुताबिक, रात 8:30 बजे सेक्रेटरी ने उस पर कोई ‘क्रिया’ करनी शुरू की।

सेक्रेटरी ने कहा कि उसके शरीर का सबसे नीचे का चक्र बंद है और गुरु जी उसे खोलेंगे। उसके बाद लड़की को नहलाया गया और उसे खाना खाने के लिए दिया। लड़की का कहना है कि खाने में शायद कुछ मिला था जिसके बाद उसकी साथी महिला उसे आधे कपड़ों में एक कमरे में ले गई और वहां बाबा नग्न अवस्था में कमरे में आ गया। उसके बाद बाबा ने उसके साथ रेप किया। दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल का कहना है कि अगर किसी को भी आसपास ऐसा कुछ गलत होते दिखता है तो ऐसे फर्जी बाबाओं के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।