राजधानी की रात गुलजार होने वाली हैं, दिल्ली वासियों के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बड़ा तोहफा दिया हैं , वीके सक्सेना ने राजधानी में 300 प्रतिष्ठानों को चौबीसों घटें खोले रखने की अनुमति दी हैं। इन 300 प्रतिष्ठानों में ऑनलाइन शॉपिंग, डिलिवरी शॉप्स, होटल, रेस्टोरेंट और ट्रांसफोर्ट सेवाओं से अलग चीजे भी शामिल हैं। जिनके खुलने से नाईट में एंजोय करने वाले लोग आसानी से शॉपिंग व बाहर के खाना के लुत्फ उठा सकते हैं । अन्यथा इससे पहले दिल्ली बेहद कम ही साधन रात में खुले होते थे । इस आदेश के बाद रात सफर करने वाले लोग दिल्ली को अपना असियाना बना सकते हैं । ताकि काफी दूरी यात्रा के बाद दिल्ली को हॉटल के आरामग्रह के रूप में प्रयोग कर सके। हॉटल व्यवसाय के लोग दिल्ली उपराज्यपाल से काफी दिनों से रात में हॉटल खोलने की अनुमति मांग रहे थे ।
सात दिन में जारी आदेश की अधिसूचना
रविवार को आदेश देते हुए एलजी ने साफ किया हैं कि आदेश की अधिसूचना को सात दिन में लागू किया जाएगा। एलजी ने कई ऐसे फाइलों को निपटाया हैं जो पूर्व से पेंडिग पड़ी हुई थी , साथ ही एलजी ने भी कई ऐसी फाइलों का कार्य पूरा किया है। जो हाल ही कार्यवत के आयी हुई थी।
तय सीमा के अंदर होना चाहिए आदेश का पालन
एलजी ने कहा की उनके द्वारा दिए गए आदेश का पालन नियत समय में पूरा किया जाना चाहि। ताकि राजधानी में निवेश करने वाले लोगों के लिए दोस्ताना माहौल बनाया जा सके। एलजी के फैसले के बाद दिल्ली के कई नामचीन होटल २४ घंटे उपलब्ध रहेंगे।
आपको बता दे की उपराज्यपाल वीके सक्सेना अपनी कार्यकुशलता के साथ दिल्ली की प्रशासक व्यवस्था को दुरूस्त कर रहे हैं । उपराज्यपाल के इस आदेश के मुतबिक दिल्ली में हॉटल व शॉपिंग क्षेत्र में निवेश करने वालों की संख्या में इजाफा देखा जाएगा ।