Delhi Weather : दिल्ली में जारी है सर्दी का सितम, कोहरे-शीतलहर ने तोड़ा 21 सालों का रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Weather : दिल्ली में जारी है सर्दी का सितम, कोहरे-शीतलहर ने तोड़ा 21 सालों का रिकॉर्ड

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश होने के आसार जताए गए हैं. वहीं 3 फरवरी को भी राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसका मतलब ये हुआ कि दिल्ली में फरवरी महीने की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विभोक्ष के एक्टिव होने के कारण मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.

घने कोहरे वाली सुबह और हाथ कंपाने वाली ठंड
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 33 साल पहले के रिकॉर्ड में केवल तीसरी बार है जब जनवरी में अधिकतम औसत तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। अन्य दो साल 2015 और 2003 थे, जब औसत तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जनवरी में अधिकतम सामान्य तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस है, जो इस महीने दर्ज किए गए तापमान से 2.2 डिग्री अधिक है।

जनवरी 2024 में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही, घने कोहरे वाली सुबह और हाथ कंपाने वाली ठंड ने इस महीने को 2003 के बाद से दिन के समय या अधिकतम तापमान के मामले में सबसे ठंडा बना दिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।