Delhi Weather Update : फिर बढ़ने लगा है प्रदूषण का खतरा, हल्की धुंध ने डाउन की विजिबिलिटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Weather Update : फिर बढ़ने लगा है प्रदूषण का खतरा, हल्की धुंध ने डाउन की विजिबिलिटी

राजधानी दिल्ली के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की जा रही है।ठंड बढ़ने के साथ साथ प्रदूषण का

राजधानी दिल्ली के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की जा रही है। ठंड बढ़ने के साथ साथ प्रदूषण का खतरा भी बढ़ने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी।  
आनंद विहार स्टेशन पर AQI 421 दर्ज किया 
 बता दे कि वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी बेहद खराब कैटेगरी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के डेटा की मानें तो मंगलवार रात को साढ़े 9 बजे आनंद विहार स्टेशन पर AQI 421 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है।  वहीं,  ITO पर AQI 340 दर्ज किया गया। इसके अलावा IGI एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में AQI 359 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। 
दिल्ली में आज देखने को मिल सकता है कोहरा 
दिल्ली में  न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिक तापमान 27 डिग्री रहेगा। वहीं, दिल्ली में आज कोहरा भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा रहेगा। वहीं अगर प्रदूषण की बात करें तो वो भी बढ़ सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।