Delhi Weather Update: दिल्ली समेत पूरे NCR में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से राहत, सड़कों पर जल-जमाव की स्थिति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Weather Update: दिल्ली समेत पूरे NCR में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से राहत, सड़कों पर जल-जमाव की स्थिति

राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। बता दें गुरुवार

राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। बता दें गुरुवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहे और फिर बारिश ने लोगों का जोरदार स्वागत किया। पूर्वी दिल्ली समेत दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। 
 एनएच-9 पर सुबह के वक्त अंधेरा छाया रहा
आपको बता दें बारिश की वजह से कुछ इलाकों में सड़क पर जल-जमाव की भी स्थिति है। एनएच-9 पर सुबह के वक्त अंधेरा छाया रहा। आसमान में काले बादलों का डेरा नजर आया। जाम लगने की वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। बारिश के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में हवाएं भी तेज हो गई हैं। दिल्ली में मौसम ने बुधवार की शाम को ही करवट बदल ली थी। आसमन में काले बादलों ने डेरा जमा लिया था। दिल्ली से सटे लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, दादरी, इंदिरापुरम में भी भारी बारिश हुई है। 
दिल्ली में मौसम सुहावना होने और झमाझम बारिश होने से निश्चित तौर से लोगों को राहत मिली है। नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, पंजाबी बाग समेत कई इलाकों में बारिश हुई है।
30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में अगले पांच दिनों तक रूक-रूक कर बारिश होगी। इतना ही नहीं 8 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान जताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।