दिल्ली में एक बार फिर गर्मी का सितम बढ़ने लगा है। बता दें लोग शुक्रवार को चिलचिलाती धूप और तपिश भरी गर्मी से बेहाल रहे। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम पारा सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा। कुछ इलाकों में पारा 40 से पार चला गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक लोगों को ऐसी ही गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। वहीं गर्मी के कारण बिजली की मांग भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
आपको बता दें दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। इससे तापमान में तेजी से इजाफा हुआ। वहीं, पिछले दिनों हुई बारिश के चलते वातावरण में खासी नमी मौजूद है। गर्मी और नमी का मेल होने के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। दिन के ज्यादातर समय लोग पसीना पोंछते नजर आए।
मुंगेशपुर इलाके में 21.5 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की
सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। यहां पर न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। सफदरजंग में नमी का स्तर 82 से 55 फीसदी तक रही।साथ ही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई कुछ हिस्सों में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के दिल्ली विश्वविद्यालय केंद्र में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि नजफगढ़ केंद्र में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में दिन के समय 21.5 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई।
गर्मी में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई
वहीं, दिल्ली में उमस भरी गर्मी में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली में बिजली की मांग 7398 मेगावाट तक पहुंच गई है जो कि इस सीजन में अब तक की सबसे अधिक मांग है। बिजली कंपनियों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से लगातार बिजली की मांग बढ़ रही है। गुरुवार को भी बिजली की मांग 7100 मेगावाट को पार कर गई थी। शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर इस मौसम की सबसे अधिक बिजली की मांग रही।