राजधानी दिल्ली में थोड़े दिनों से मौसम का मिजाज़ ठीक दिखाई दे रह है, लेकिन मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार है। बता दें दिल्ली में अब ठंड और कोहरे के प्रकोप के बाद अब बारिश और ओलों की संभावना मौसम विभाग की जताई है। जानकारी के मुताबिक पहाड़ों से लेकर मैदानों तक सर्दी के सितम के आगे लोगों ने सरेंडर कर दिया है। ये ठंड अभी और सताने वाली है।
तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले का भी अलर्ट
दिल्ली में आज यानी 18 जनवरी को भी सुबह की शुरुआत शीतलहर के कहर से हुई। सर्दी का सितम इस बार दिल्ली में इतना जयादा है कि दिल्ली के वसंत कुञ्ज में पेड़ों की पतियों पर बर्फ जमी हुई देखी गई। मौसम विभाग के मुताबिक, दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने वाले हैं। पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 18 जनवरी की रात को सक्रिय हो जाएगा, जिससे कल, 19 जनवरी को दिल्ली के तापमान में बढ़त के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, दूसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 21 जनवरी से 25 जनवरी तक रहेगा। जिसका व्यापक असर देखा जा सकता है।
दिल्ली में सर्दी के सीजन की पहली बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 25 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसकी वजह से दिल्ली में इस मौसम की पहली बारिश होगी। यही नहीं दिल्ली में पचास किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलाएंगे। दिल्ली के अलावा यूपी, उत्तराखंड, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में भी बारिश का अनुमान है यानी प्रचंड ठंड के बाद बारिश की मार पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने पहले ही इस बार दिल्ली में सर्दी का अलर्ट जारी कर दिया है और बताया जा रहा है कि दिल्ली में बारिश की वजह से ठंड और भी बढ़ सकती है।