दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत

दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के निष्कासित निगम पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका शनिवार को कड़कड़डूमा कोर्ट ने खारिज कर दी है। ताहिर हुसैन को दिल्ली के चांद बाग हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था। ताहिर हुसैन पर आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या करने का भी आरोप है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्यागिता सिंह ने ताहिर की याचिका इस आधार पर खारिज कर दी कि इस मामले में पुलिस की जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। सुनवाई के दौरान ताहिर के वकील जावेद अली ने अदालत के सामने कहा कि उनका मुवक्किल निर्दोष है, उसे गलत तरीके के से फंसाया गया है।

लॉकडाउन : दिल्ली में सोमवार से प्रतिबंधों में मिल सकती है छूट, राज्य में संक्रमण के मामले बढे

फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बदले हुए नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प ने दंगे का रूप ले लिया था, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी। दंगे के दौरान हत्या का प्रयास व आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में ताहिर और दो अन्य गुलफाम व तनवीर को गिरफ्तार किया गया था। पार्षद के खिलाफ अन्य छह मामले दर्ज हैं। इस समय वह न्यायिक हिरासत में है।
ताहिर ने अपनी जमानत याचिका में कहा है, इस मामले में याचिकाकर्ता की न तो प्रत्यक्ष और न ही अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता है। एफआईआर में सिर्फ यह लिखा है कि जिस समय शिकायतकर्ता घायल हुआ, याचिकाकर्ता के घर से कुछ हिंसापूर्ण कार्य किए गए थे। याचिकाकर्ता ने खुद गोली नहीं चलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।