दिल्ली को हरा भरा और स्वच्छ बनाने के लिए जुलाई महीने से अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बता दें इसी बीच दिल्ली में आज भी दिल्ली के डीडीए के ओपन स्पेस ए ब्लॉक सेक्टर 16 रोहिणी में वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पर्यावरण मंत्री के साथ महोत्सव में आए अन्य लोग दिल्ली को हरा भरा बनाने का संकल्प लेंगे। इससे पहले भी दिल्ली को साफ सुथरा और हरा-भरा बनाने के लिए पर्यावरण मंत्री ने लोगों से उनके दायित्व को निभाने के लिए खास अपील की थी।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से की अपील
आपको बता दें दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित किए गए वन महोत्सव में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से पौधों के योगदान को समझने और अपने जीवन में अपनाने के लिए ठोस अपील की थी। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि- आपदा के वक्त हमने देखा कि जिस प्रकार ऑक्सीजन की कमी को लेकर कई देशों में स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी. आज के समय में बढ़ता शहरीकरण और औद्योगिकरण पर्यावरण में प्रदूषण के अहम कारक बनकर सामने आये हें। इससे हर स्तर पर प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है। ऐसे में हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और आसपास के क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाने में लोग अपना योगदान दें-मेयर
दरअसल, दिल्ली को साफ सुथरा बनाने के लिए दिल्ली एमसीडी की तरफ से 365 दिन, 24 घंटे मेगा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्षद और स्थानीय लोग भी उत्साह के साथ इस अभियान में शामिल हो रहे हैं।दिल्ली मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय की तरफ से भी अपील की गई है कि इस मुहिम से जुड़कर दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाने में लोग अपना योगदान दें।