Delhi Sultanpuri Case: युवती को घसीटने वाली कार की जांच करेगी पांच सदस्यीय FSL टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Sultanpuri Case: युवती को घसीटने वाली कार की जांच करेगी पांच सदस्यीय FSL टीम

राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे का शिकार हुई की मौत हो

राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे का शिकार हुई की मौत हो गई है। एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) रोहिणी की पांच सदस्यीय टीम सुल्तानपुरी में उस जगह की जांच करेगी, जहां 20 वर्षीय एक युवती का शव मिला था और उस कार की भी जांच करेगी, जिसने उसे कई किलोमीटर घसीटा था।
बहुत ही खतरनाक हादसा हुआ 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी अपराध के ²श्य, शामिल वाहनों की जांच करने और सभी प्रासंगिक भौतिक, जैविक और अन्य साक्ष्य एकत्र करने के लिए शामिल किया गया है।शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात स्कूटी का एक्सीडेंट हो जाने से युवती की मौत हो गई और उसके कपड़े कार के पहिए में फंस गए, जिसके चलते उसे कुछ किलोमीटर तक घसीटा गया।बाद में उसका नग्न शरीर पुलिस को मिला।
लड़की का शरीर बुरी तरह से जख्मी हो गया था
बता दें यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि सड़क पर घिसटते-घिसटते लड़की का शरीर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इस मामले के चश्मदीद दीपक का कहना है वह सुबह 5 बजे तक पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी देता रहा, लेकिन मौके पर कोई नहीं आया। वहीं इस पूरे मामले का चश्मदीद गवाह दीपक  ने बताया कि उसने बेगमपुर तक कार का पीछा किया।आरोप है कि पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस होश में नहीं थी और पुलिस ने घटना को लेकर चश्मदीद की बात सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।