Delhi: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 72 इमारतें रहेंगी सील, यातायात और पार्किंग पर भी लगेगा प्रतिबंध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 72 इमारतें रहेंगी सील, यातायात और पार्किंग पर भी लगेगा प्रतिबंध

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की तैयारियां राजधानी दिल्ली में जोरों-शोरों से चल रही है।इसके साथ ही सुरक्षा

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की तैयारियां राजधानी दिल्ली में जोरों-शोरों से चल रही है।इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए है। बता दें इस को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। साथ ही पुलिस कर्तव्य पथ के आसपास की इमारतों में एंटी-साबोटाज चेक्स कर रही है। 
23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी जिसके लिए कर्तव्य पथ के आस पास की इमारतों को 22 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 23 जनवरी दोपहर 1:00 तक बंद कर दिया जाएगा। 
72 इमारतों को एंटी-साबोटाज चेक्स के बाद सील 
आपको  बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते वायु भवन, कश्मीर हाउस, सेना भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, नेशनल म्यूजियम समेत72 इमारतों को एंटी-साबोटाज चेक्स के बाद सील किया जाएगा। इसके साथ ही 17 जनवरी से 29 जनवरी तक गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के दौरान विजय चौक, कर्तव्य पथ, जनपथ और मानसिंह रोड यातायात के लिए बंद रहेंगे. यह प्रतिबंध केवल रिहर्सल की अवधि के दौरान लागू रहेंगे। 
वहीं बीटिंग र्रिटीट सेरेमनी की रिहर्सल के चलते 27, 28 जनवरी के दिन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट के बाद नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के बाहर गाड़ियों की पार्किंग की इजाजत नहीं होगी। 29 जनवरी के दिन भी यहां पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।