राजधानी में भी चुनावी बिगुल बज चुका है। दिल्ली में आगामी समये में यानि की 4 दिसंबर को एमसीडी का चुनाव होना है। जिसको लेकर भाजपा, आम आदमी पार्टी ओऱ कांग्रेस ने कमर कस ली है और जनता को लुभाने के लिए वादों का एजेंडा शुरू कर दिया है। चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा नुकसान हुआ है क्योंकि कई स्थानीय नेता केजरीवाल की पार्टी में सम्मिलत हो गए है।
बीजेपी के 11 नेता आप में हुए शामिल
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘‘ रोहिणी के वार्ड नंबर-53 से भाजपा के 11 नेता आज आप में शामिल हो गए क्योंकि भाजपा में उनकी मेहनत को कभी सराहा नहीं गया। ’’ दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘‘ वे पिछले 15 वर्ष से कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन हर बार जब उन्होंने क्षेत्र में कचरा प्रबंधन से संबंधित कोई मुद्दा उठाया तो अधिकारियों ने उनकी उपेक्षा की। ’’
दिल्ली में 250 वार्ड पर होगा मतदान
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले भाजपा नेताओं में पूर्व वार्ड उपाध्यक्ष पूजा अरोड़ा और महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष चित्रा लांबा और भावना जैन शामिल हैं। आप नेता ने कहा, ‘‘ रोहिणी क्षेत्र में नेताओं और कार्यकर्ताओं की यह टीम लगातार काम कर रही है और मुझे खुशी है कि उन्होंने आप में शामिल होने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हर कार्यकर्ता चाहता है कि उसे टिकट मिले और दिल्ली के विकास के लिए काम किया जाए लेकिन दुर्भाग्य से हम उनमें से 250 को ही मौका दे पाते हैं।’’