दिल्ली : AIIMS परिसर में बना आश्रय घर, 200 लोगों के ठहरने की व्यवस्था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली : AIIMS परिसर में बना आश्रय घर, 200 लोगों के ठहरने की व्यवस्था

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का एक सराहनीय कार्य सामने आया है। दरअसल, भीषण ठंड को देखते हुए दिल्ली

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का एक सराहनीय कार्य सामने आया है। दरअसल, भीषण ठंड को देखते हुए दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर के परिसर में CRPF के जवानों ने आश्रय घर का निर्माण कराया है। इसमें 200 लोगों के ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ खाने पीने की भी उचित व्यवस्था की गई है। आपको बता दें कि दिल्ली के एम्स और सफदरजंग अस्पताल में पूरे भारत से लोग इलाज के लिए आते हैं। इस समय दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में भीषण सर्दी पड़ रही है। 
आसरे के लिए मदद की मांग की गई थी
एम्स में इलाज कराने आने वाले ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो होटलों और गेस्ट हाउस में रहने में समर्थ नहीं रखते हैं। ऐसे में उनके सामने समस्या उत्पन्न होती है कि पहले इलाज कराएं या पहले सर छुपाने की जगह देखें। भारत के कोने कोने से इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों को अगर इलाज के दौरान सर छुपाने की जगह भी मिल जाती है तो उनके लिए एक बहुत बड़ा सहारा हो जाता है। कड़ाके की सर्दी और मरीजों और उनके परिजनों के सर छुपाने की सुविधा का ध्यान रखते हुए एम्स प्रशासन द्वारा सीआरपीएफ से बेसहारा मरीजों और उनके परिजनों के लिए आसरे के लिए मदद की मांग की गई थी।
सीआरपीएफ ने तत्काल काम करना शुरू किया 
जिसके बाद सीआरपीएफ ने भी बिना देर किए तत्काल इस मांग पर काम करना शुरू किया और मात्र दो दिनों के अंदर वहां पर 4 टेंट बैरक का निर्माण कर दिया। जहां अब 200 लोगों को आश्रय मिल पाएगा। गौरतलब है कि सीआरपीएफ द्वारा एम्स ट्रॉमा परिसर में बनाया गया आश्रय में बेड-शीट, गद्दे, कंबल, बेडशीट, के साथ 200 बेड लगाए गए हैं। और इसमें ठहरने वाले मरीज और उनके परिजनों को सुबह का नाश्ता दोपहर का खाना और रात का खाना फ्री दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।